बंद आखों से उसे सपने में देखें।
जिस पल हम साथ नहीं थे,
उस पल को सपने में जिते होए देखें।
खुसीओ के पल जो साथ बिताये थे,
उसे दोवारा से जीते होए देखें।-
24 FEB 2020 AT 14:10
26 JUL 2020 AT 18:18
मेरा हर लम्हा याद करना ये तुम्हें याद है
कभी तुम भी याद करो और जानो क्या याद है-
26 JUL 2020 AT 11:19
तेरे नाम से ही तो मेरी पहचान हुई है
इसीलिए तो हमारी यारी सबसे खास हुई है...-
13 JUN 2021 AT 12:31
बड़ी मुश्किल से संभालता हूं इन्हें...
तुम्हारी यादें,तुमसे भी ज्यादा शरारत करती हैं।-
27 MAR 2020 AT 22:58
कई रात गुजर गई मेरी,
धीरे धीरे ख़्वाब सारे टूट गये
तेरे इंतजार में.
-
16 APR 2023 AT 10:41
तुम्हारे मशले सुलझाते सुलझाते पता ही नही चला कब इतने करीब आ गए कि अब रहा ही नहीं जाता तुम्हारे बिना।।
-
17 FEB 2019 AT 22:39
प्यार ही जिंदगी है. और यदि आपने प्यार नही किया तो जिंदगी में कुछ नही किया🥰
-
13 OCT 2021 AT 22:16
क्या करोगे जान के हाल हमारा,
मर जायेएंगे आहिस्ता आहिस्ता तेरी बातों में!
अँधेरे में समझ नहीं पाते अपने-पराये,
रौशनी बन के आओ ना इन काली रातों में !-