Jyoti Gupta   (Somya Gupta)
306 Followers · 11 Following

Student
Joined 4 July 2020


Student
Joined 4 July 2020
21 APR AT 13:50

ख़ामोशी की आवाज यहां सुनता ही कौन है
सबको तो बस यहां खुद की सुनाने की होङ है
मैं बोलती तो माथा दरद हो जाता।
अगर मैं चुपचाप सुनती तो सबकुछ सरल हो जाता।।
मैं शान्ति से सुनती तो सबसे प्यारी,
अगर कुछ बोल दूं तो चल जाती रिश्तों पर कटारी।
मैं सब-कुछ समझाते-समझाते हारी,
क्योंकि हर बार बच जाती मुझे समझने की बारी।
मेरी खुद की पीङा-व्यथा को तुम कब समझोगे।
क्या एक चहकती-सी जान पत्थर बन जाएगी तब ही कुछ बोलोगे।।

-


21 APR AT 13:25

साथ होकर भी हम अब साथ नहीं।
हाथों में अब मेरे तुम्हारा हाथ नहीं।।

-


13 FEB AT 11:26

जब तुम्हारी पलकों को चूमा तो एक ख्वाब आया।
जब तुम्हारे अधरों को चूमा तो एक सौगात आया।।
जब तुम्हारी धङकनों को चूमा तो एक खुशनुमा एहसास आया।
जब तुम्हारी रुह को चूमा तो हम दोनों के जीवन में एक नया प्रकाश आया।।

-


13 FEB AT 11:24

अंधेरा टिक नहीं सकता तुम्हारे संघर्ष की रौशनी के आगे।
तुम्हें कोई हरा नहीं सकता तुम्हारी जिद के आगे।

-


13 FEB AT 11:21

सुनो, प्रिय!
इस कोरे कागज पर लिखूं भी तो क्या लिखूं?
मुझसे किए तुम्हारे वादे,
या मुझे दूर करने को तुम्हारी फरियादें?🤔🤔

-


25 JAN AT 14:26

शाम का नजारा हो
नदी का किनारा हो

-


7 DEC 2024 AT 21:05

कोशिश तो हमने भी पुरजोर की
मगर वो हमें हासिल न हुआ।
कोशिश तो उसने भी कुछ की मगर वो
किसी और के जीवन का साथी हुआ।।

-


7 DEC 2024 AT 21:01

जरा से फ़ासले रहने दो हम दोनों के दरमियां।
कहीं ये छिन न ले हमसे हमारी इश्क़ की मस्तियां।।

-


7 DEC 2024 AT 20:09

यह जो इच्छा है वो कभी न खत्म हुई थी, न हुई है, और न ही होगी।
यह एक उम्मीद को जन्म देती है जो हमें एक गहरे दलदल में डाल देता है।
इसी दलदल के कारण हमें असंख्य तक़लिफों का सामना करना पङता है।

-


7 DEC 2024 AT 19:52

जीवन एक उलझी पहेली,
यही है अब मेरी सहेली।

-


Fetching Jyoti Gupta Quotes