QUOTES ON #LONG

#long quotes

Trending | Latest
8 AUG 2020 AT 15:34


तेरे इश्क के रंगों में कुछ यूं रंगी हूं,
की रंगों से दूर अब कहां जाएं।

दिन में तो तुम साथ थे समझ नहीं आता,
इस स्याही अंधियारी रात में,
तुमसे दूर कहां जाएं।

तुझे भुलाने में शायद अब एक उम्र लग जाएगी,
समझ नहीं आता तुझे भुलाने,
तेरे ख्यालों से दूर कहां जाएं।

जब तुम साथ थे महफिल में रौनक की तरह थे हम,
समझ नहीं आता अब महफिलों में,
अपने अकेलेपन को छिपाने कहां जाए।

अपना हर गम कभी तेरे साथ बाँटा था हमने,
अब समझ नहीं आता तेरे ना होने का गम,
बाँटने किसके पास और कहां जाएं।

Dishu Rastogi

-


21 DEC 2018 AT 13:05

It took time,
but I understood
that walking along
is more important than
walking long.

-


16 MAR 2021 AT 19:54

हर वक्त, हर पल बदल रहा हूं मैं,,
हर वादा, कसम, ख्वाइश बदल रहा हूं मैं,,
रोको मुझे, शहर हो रहा हूं मैं ।।

ढल रहा है सूरज, उग रहा हूं मैं ,,
सिमटता हूं कभी, कभी बिखर रहा हूं मैं,,
रोको मुझे, शहर हो रहा हूं मैं ।।

अपनों हिं अपनों की आग में जल रहा हूं मैं ,,
रोशन तोह हूं, पर अंधेरों में पल रहा हूं मैं,,
रोको मुझे, शहर हो रहा हूं मैं ।।

-


6 AUG 2018 AT 13:18

//पाती//

मैं सहर का पहरेदार
एक रात यूँ टहलता हूँ ।
हर गूँजती तन्हाई में
मैं वक़्त को टटोलता हूँ ।
तू धड़क सी आ चुकी
मेरी रूह में आ बैठी है ।
तेरी चाँदनी के आग़ोश में
हर मोड़ को मैं तकता हूँ ।

-


4 NOV 2020 AT 15:48

चल मान लिया तुझे कुछ याद नहीं,
जो तू भूल गया, वो मुझे भी याद नहीं,

सच कहो तेरे बाद किसी चाहा नहीं,
इश्क़ दुबारा हो भी जाए, पर वो बात नहीं

तू पास है, पर तेरे होने का अहसास नहीं,

-


30 JUL 2018 AT 17:31

So short to do
something and
too long to do
nothing,
it's Time...

-


14 SEP 2020 AT 17:14

कैसे करूँ मैं इतना सब्र ,,
तुम आ क्यों नही जाते अब

-


26 MAY 2020 AT 7:56

Living 'Long' doesn't
"Matter".
But living 'Right' does.

-


10 JUN 2020 AT 15:45

Holding Hands Is Easy.
Holding It Forever Is Difficult.

-


2 MAY 2019 AT 17:50

Paid Content

-