QUOTES ON #LIFE_SS

#life_ss quotes

Trending | Latest
18 APR AT 19:31

आज़ादी ~ मन के डर से (एक अंतर्यात्रा की कविता)
Full poetry read in caption.......

-


30 MAR AT 12:46

"हमारी कहानी...
कुल्हड़ की चाय जैसी है—
धीमी आँच पर पक रही है,
पर हर घूँट में कुछ खास है।"

-


26 DEC 2024 AT 1:28

अनकहे शब्दों को चलो ना एक उड़ान दे,
ख्वाबों को हकीकत का कोई आसमान दे।

तेरी निगाहों में जो जज़्बात छिपे हैं,
उनकी तासीर को मेरे दिल का जहान दे।

खामोशियों में जो बातें दबी हुई हैं,
उन्हें अपनी बाहों का सुकून और जान दे।

तुम्हारे लफ़्ज़ मेरे दिल का सुकून बन जाएं,
हर दुआ को तेरे नाम का फरमान दे।

चलो मोहब्बत को नया एक अफसाना लिखें,
जहाँ हर दर्द को खुशियों का अरमान दे।

-


23 DEC 2024 AT 21:05

हर रास्ते पर तेरे ख्याल का सिलसिला है।
तड़प रही है मेरी रूह,बस मिलने की ख्वाहिश है।

-


11 FEB AT 0:21

"My Everything"
--------------------------
In my heart, you're my heartbeat,
In my darkness, you're my light so sweet.
In my mind, you're my every thought,
In my battles, the strength I've sought.
In my life, you're the reason why,
Like the sun that paints the sky.
With you, my world feels so true,
My every moment begins with you.

-


7 MAY AT 1:17

मैं हमेशा Option क्यों हूँ......

Full poetry read in caption.......

-


28 DEC 2024 AT 1:44

दिल के हर एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी,
हर सांस में बसती है तसवीर तुम्हारी।

तुमसे जुड़ी हर बात दिल को सुकून देती है,
तेरी खुशबू मेरे ख्यालों में बसी रहती है।

तुमसे दूरी भी पास का एहसास कराती है,
तुम्हारी मोहब्बत हर दर्द को भुलाती है।

हर लम्हा तेरे बिना अधूरा सा लगता है,
तेरा साथ हर गम को भी खूबसूरत बनाता है।

तुम हो तो ज़िंदगी में रोशनी सी छा जाती है,
दिल की हर धड़कन तुम्हारा नाम गुनगुनाती है।

-


16 DEC 2024 AT 1:26

गलती किसी की भी हो, रिश्ता हमारा है,
हाथ थाम के मेरा क्या तुम संभाल लोगे ?
कभी तुफान आएगा, कभी बर्फीली रातें होंगी,
जब राहें बेमन होंगी, क्या तुम साथ दोगे ?

तुमसे दूर जाऊं तो क्या तुम याद करोगे,
क्या तुम सच्चे प्यार को कभी न खोने दोगे ?
जब दिल टूटेगा, तो क्या तुम समेट सकोगे,
जब आँसू बहते होंगे,क्या तुम संभाल लोगे?

राहों में कांटे होंगे, पर क्या तुम फूल उगाओगे?
क्या तुम मेरे दर्द को अपनी धड़कन में समाओगे?
तुम हो मेरी दुनिया, मेरी तमन्ना, मेरा प्यार,
लेकिन जब मैं खो दूँ मेरा रास्ता,क्या तुम संभाल लोगे ?

-


29 MAR AT 23:16

दूर रहना जरूरी है क्या?
जिनका ज़िक्र सिर्फ बातों में सिमटकर रह जाता है,
उनसे एक बार मिलने की ख्वाहिश,
हमेशा दिल के किसी कोने में ज़िंदा रहती है...

-


17 FEB AT 17:56

Some hugs are not just about romance; they hold a million emotions and
a thousand unspoken feelings.

-