QUOTES ON #LASTQUOTE

#lastquote quotes

Trending | Latest
30 JUN 2018 AT 16:38

उन दो पंक्तियों में
मैंने अपनी पूरी कहानी लिख दी |

" मौत बड़ी पास से गुजरी ,
जिन्द़गी ने होंठों पर झूठी मुस्कुराहट रख दी |

-


14 FEB 2021 AT 19:09

ताउम्र ढूंढती रही,
एक अंजाना सफ़र चलती रही,
मिली भी तो नज़रे तुमसे कुछ इस मुकाम पर...
तुम दरिया के उस किनारे और मैं इस किनारे चलती रही.....

-


7 MAY 2020 AT 19:05

.

-


16 DEC 2019 AT 9:56

LEAVE ME
heigher than
SKY ⟴

-


10 AUG 2022 AT 20:44

मसला ये है कि, देख कर उनकी नैनों को, काजल से बातें करता था,
उल्फ़त के बौछारों के मद्दे नज़र, मैं अक्सर, बादल से बातें करता था,
दूसरों के ख़ातिर, उनके रुख़सत होने के, मुझे वो दिन भी याद हैं कि,
किसी रकिब को, दाने डालते उसे देख, मैं, आईनों से बातें करता था...

-


30 MAY 2019 AT 13:59

यही तक था सफर मेरा
अब मुझे लौट के जाना है...
बस तुझे पाने की चाह मे
मैंने खुद को खो दिया है...
तेरी यादो से किया था ये सफर शुरू
तेरी यादो पे ख़त्म करना है...
खुद से रूबरू होने के लिए
मुझे तेरी यादो को भुलाना है...
यही तक था सफर मेरा
अब मुझे लौट के जाना है...

-


20 DEC 2020 AT 22:33

One'
LaSt
`MiStake

-



छोड़ दिया हमने अब लिखना
की मन में अब ख़्याल नही आते
सवेरा होता है इसलिए जागते तो है
लेकिन आंखों से तेरे सपने नही जाते

-


8 MAY 2019 AT 0:41

तुझे रोज़ लिखा करते हैं

तुझसे तेरी तुझ बिन

अक्सर हम खुद से बाते किया करते हैं ..

-



No one can take your place
and I can never belong to anyone
even if I want to.
I am yours and yours only
You can come into my life
whenever you want
I'm waiting you ❤️
Every second

-