मैं दिसम्बर और तुम जनवरी,
रिश्ता इतना नजदीक और दूरी साल भर की।।-
A day from now we r going to enterd into a new decade 2021-2030..
A decade in which we would be completing our studies , being settled, getting married , having kids and some of us will be losing our person..
We r facing more and more life challenges and responsibilities ...
Life will be tougher...
yeah this decade is gonna be end of our childhood.....So be ready for everything 🤞
Best of luck to all.. 👍-
As I look back into the past,
How i want this Last Day to last,
But also fond of the New Year,
Fresh look at things, it's clear..
But to savor this last day,
And then I'm on my way..-
कि आज नया साल है, नहा लेना🧖♂️🧖♀️, जिन्दगी में कुछ नया ही पाओगे ।😌😌😌
और वैसे भी आज नहाने के बाद,तुम 3 - 4 दिन बाद ही नहाओगे।
😂🤣😅😛😋😜😝-
दिन गुज़रता देखा है,
शाम गुज़रती देखी है,
शाम के साथ वक्त बदलता देखा है।
रात गुज़रती देखी है,
लेकिन आज गुज़रती एक रात के साथ,
ये साल भी गुज़र जाएगा।
एक साल और कम हो जाएगा।
जाते-जाते ये साल भी,
बहुत कुछ लेकर जा रहा है।
यादें अपनी छोड़ता जा रहा है,
यादों के बक्से में कुछ और किस्से भरता जा रहा है।
शिकायते तो तुमसे बहुत है,
पर वो पन्ने पीछे फेक दिए है।
खट्टी-मीठी अच्छी यादों के पन्ने उखाड़ लिए है।
खुशी-खुशी तुम्हे विदा करते है,
यादें तुम्हारी हमेशा ज़िंदा रखेंगे इस दिल में,
वादा तुमसे ये करते है।-
" Only a few days of 2020 are left..
Make this moment a beautiful
story of memories "-
साल का आखिरी दिन है आज
कल को कोई और शायर
नए साल की बात करेगा
इसी तरह वक्त भी एक दिन ढल जाएगा और
खुदा भी फरियाद करेगा-
साल का अंतिम दिन और माफ़ी का सिलसिला......!!
चलो ठीक है.......!
माफ़ किया... इतना पत्थर दिल भी नहीं है!!-
Last day of this year....
Thanks to those who hated me,
They made me a stronger person.
Thanks to those who loved me,
They made my heart bigger.
Thanks to those who worried about me,
They let me know that they actually cared.
Thanks to those who left me,
They made me realise that nothing lasts forever.
Thanks to those who entered my life,
They made me who I am today.
Thank you all for being in my life !!
-