Main Koi Writer Nahi, Phir Bhi Likhta Hun....
Ye Soch Ke Nahi Ki, Kisi Ko Mera Message Padh Ke Taklif Ho.....
Sirf Ye Soch Ke Likhta Hun, Jo Bhi Padhe Unko Kushi Mile....-
वो एक खजाना l
जिसको ढूंढ़ना ही फ़साना l
जिसको मिलजाए, होजाये जिंदगी की तराना l
फिर बनजायेगा वो कुशी का आशियाना l
यही है कुशी जीवन का अफसाना l-
Hr roj ek nayi she ghutan hai
Kushi ki chahat mein aapno se jalan hai
-
तुम गैरो के लिए आंसू बहाते हो....
जो करीब हो, उसे ठुकराते हो...
कैसी आदत हैं तुम्हारी, हसीं दे
जो तुम्हे उसी को रुलाते हो...!!
😒😒😔-
आई तो खुशी हमारे दरवाज़े पर भी थी,
पर हम ज़िद की चादर ओढ़े सो रहे थे,
जब आँख खुली खुशी लौट चुकी थी,
हम दर्द के कफन ओढ़े रो रहे थे।।।-
जिंदगी की हरपल हर ख़ुशी तुमको सदा मिलती रहे....,.
तुम्हारी जिंदगी तुम्हारी तरह सदा खूबसूरत बनी रहें....!!
,🌹🍁🌹🤔😊-
नारी की पीड़ा समझकर भी कोई समझ नहीं पाया
हर बार हालातों में झुककर भी सदा मुस्कुराते हुए पाया
है और अभी जाने कितना सफ़र करना होगा ....
मुखौटा लगाकर बस जिएं जाना होगा
आंसुओं का सैलाब बहुत घुटन करता है अंदर
जाने कितने ग़म छिपाएं बैठे हैं हम दिल के अंदर
क्यूं समझकर भी कोई समझ नहीं पाता
क्यूं जैसे हम सबकी खुशियों के लिए जीते हैं हमारे लिए हमारी खुशियों के लिए कोई क्यूं नहीं जीता.....!!
🍂🍁🍂-