QUOTES ON #KUMAR_SAMIR

#kumar_samir quotes

Trending | Latest
23 JUN 2020 AT 12:09

अकेलापन ही तो अपना हमसफर है "तृषित",
खुशियाँ बांटता हूँ शौक से, वापस पाने के लिए नहीं.

-


21 MAY 2020 AT 10:26

महसूस होता है तेरा इश्क जब भी ,
ये दिल किसी का हो नहीं पाता ,
हम खुद ही रहते हैं नाराज खुद से ,
और तू भी तो वापस नहीं आता ,
साथ निभाने के मेहेज किए वादे थे ,
पर ये दिल भूल भी तो नहीं पाता ।।

-


22 MAY 2020 AT 19:31

आंख खोलू तो
चेहरा मेरी मां का हो......

आंख बंद हो तो
सपना मेरी मां का हो ......

मैं मर भी जाऊ तो भी
कोई गम नहीं.......

लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा
मेरी मां का हो........

-


22 MAY 2020 AT 13:35

कोई नहीं है दुश्मन अपना ,
फिर भी परेशान हूं मैं.......
अपने ही क्यों दे रहे हैं जख्म
बस इसी बात से हैरान हूं मैं.......

-


23 MAY 2020 AT 12:23

जब जब भी तुझपे गुस्सा किया है ,
इश्क उतना ही ज्यादा तुझसे सच्चा किया है ,
और है कई खरीदार मेरे दिल के ....
एक तू ही है जिसे इस दिल का रास्ता दिया है ।।

-


24 MAY 2020 AT 17:39

मुझको गुज़रा ज़माना नहीं चाहिए ,
अब वो यादों में आना नहीं चाहिएं ,
बस यही सोचकर उसको जाने दिया ,
हर जगह हक़ जताना नहीं चाहिए ।।

-


24 MAY 2020 AT 9:25

खुद कि लगाई आग अब
बुझाऊं कैसे,
वो मुझसे खफा हैं
उसको मनाऊं कैसे ?

-


21 MAY 2020 AT 12:44

एक बात याद रखना

ढूंढने से वही मिलेंगे ,

जो खो गये हैं

वो नहीं जो बदल गये हैं ।।

-


20 MAY 2020 AT 12:29

वेद पढ़ना आसान है ,
किंतु जिस दिन आपने किसी की
वेदना को पढ़ लिया
तो समझिए ईश्वर को पा लिया.....

-


18 MAY 2020 AT 13:22

हर घाव दिल का अब

छुपा रहा हूं मैं ,

दर्द जितना हो उतना

मुस्कुरा रहा हूं मैं.....

-