QUOTES ON #KSHATRIYA

#kshatriya quotes

Trending | Latest
13 MAR 2020 AT 17:17

क्षत्रिय हूँ खून मे उबाल तो होगा ही
ज्यादा बोलोगे तो बवाल तो होगा ही

-


1 MAY 2020 AT 1:45

जिन्दगी अब सजा लगती हैं मुझे ,
ए - खुदा मौत अता कर दो मुझे ..!!

-


3 JUN 2020 AT 10:57

यह भारतीय सेना है, "यहा वेतन से ज्यादा वतन और जान से ज्यादा तिरंगा प्यारा है।"

-


29 APR 2020 AT 16:36

भला, किसे शौख हैं बेरुखी से बात करने का ..!
वो तो कुछ जख्म हैं जो प्यार से बोलने नहीं देते ..!!

-


26 APR 2020 AT 15:35

ना ज्यादा, ना कम करना हैं...!
इश्क़ तुमसे "बेइंतहा" करना हैं ..!!

-


12 MAY 2020 AT 23:19

कुछ लोग बोल रहे हैं, पत्थर हो चुकी हूं मैं,
बताओ इसके सिवा कोई चारा कहां हैं ..!!

-


25 APR 2020 AT 13:26

।।क्षत्रिय।।
है ! वीर क्षत्रिय, अपना धर्म पहेचानो,
रक्षा धर्म हमारा, भक्षण को अटकाओ ।
है ! वीर क्षत्रिय, तलवार के साथ और तलवार के बिना क्षात्रधर्म को निभाओ ।
है! वीर क्षत्रिय अपने पूर्वजों का स्वर्णिम इतिहास तो पहेचानो ।
है ! वीर क्षत्रिय, महाराणा प्रताप की तरह अपना स्वाभिमान तो पहेचानो ।
है ! वीर क्षत्राणी‌, मां पद्मी की तरहअपनी पवित्रता पहेचानो।
है ! वीर क्षत्रिय, पृथ्वीराज चौहान की तरह वीर बनो और क्षात्रधर्म की रक्षा करो।
।। जय माताजी।। ।।जय क्षात्रधर्म।।

-


14 APR 2020 AT 17:35

विवादे विषादे प्रमादे प्रवाशे
जले चानले पर्वते शत्रु मध्ये।
अरण्ये‌ शरण्ये सदा मां प्रपाही
गतिस्तवम् गतिस्त्वम् त्वामेका भवानी।।

-


17 APR 2020 AT 12:27

है क्षत्रिय , क्षात्रधर्म पहेचानो
हमारा इतिहास तो पहेचानो।
याद करो चंद्रवंशी राजा शीबी ,
पक्षी की जान के खातिर अपना मांश देदिया।
याद करो महाराणा को,
स्वाभिमान के खातिर घाश की रोटी को खालिया।
याद करो जाम सताजी को ,
क्षात्रधर्म खातिर अकबर के सामने लड़ लिया।
याद करो वीर अभिमन्यु को,
अपनी हार निश्चिंत होने के बाद भी लडलिया।
याद करो वीर शिवाजी को,
स्वराज के खातिर मुघलों के सामने मोर्चा लगादिया।
जय क्षात्रधर्म_🚩
जय महाराणा_🚩

-


9 MAY 2020 AT 0:03

।।🛡️⚔️हिंद वा सूरज श्री महाराणा प्रताप⚔️🛡️।।
नमन है महाराणा प्रताप को...
जिनको जुकाने की अकबर की तम्मना सिर्फ तम्माना ही रह गई ।
अरे घास की रोटी मंजूर थी पर मुघलों की शरणागति का राज मंजूर नहीं था उनका नाम महाराणा प्रताप।
जिसने बहलोल खान को सीधा चिर दिया था उनका नाम महाराणा प्रताप!!
वह शेर जो २०८ किलो वजन उठाकर युद्ध लड़े उनका नाम महाराणा प्रताप!!
जो ८०००० के सामने २०००० को लेके खड़े हो गए उनका नाम महाराणा प्रताप यूहीं नहीं कहा जाता सारे मुघलों की फौज एक तरफ महारे राणे की मुछ की मरोड़ एक तरफ!!
जो राजपुताने की आन बान और शान उनका नाम महाराणा प्रताप।
चेतक का अशवार ‌महाराणा प्रताप।
मेरा राणा कभी अकबर से हारा ही नहीं वोह तो सिर्फ गद्दारो से हारा 😔।
स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप।
क्षत्रिय कुलभूषण महाराणा प्रताप को उनकी जन्म जयति पर सत सत नमन 🙏
।।🔱एकलिंगजी दीवान महाराणा प्रताप🔱।।

-