बस इतनी सी मेरी आरजू है की,
मुझे तेरे दिल मे पनाह मिले
चाहे धुप हो या छाव तेरा साथ मिले-
Chidiya
एक मासूमियत मै लिपटी लड़की है
कोई नज़र भर देखे तो जी भर जाए।
तसव्वुर की सारी हदें उसकी हो अब,
वो चाहती है कोई आ मिले,उसके शहर जाए।
ये सारे दर्द ये मसले हाल पुराने, है जो उसके
अब इन सब की कैद से उसको आजाद किया जाए।
खाव्हिशें हज़ार है मेरी मगर ये भी तो है, के
इश्क़ भी है उनसे ये बात अब क़ुबूल की जाए।
हस दे तो फिर उसे जैसे ताकते रहता हूं मै
फिर से उसको हसां दे ऐसी कोई बात की जाए.
वो इतने सराफत से निहारती है दिन रात ,तस्वीर
हमारी,ऐसे मै मुमकिन कहा मुझको नज़र लग जाए।
जब भी दुआ करती है, करती है मेरे खैरियत के लिए
काश उस पगली लड़की को मेरी भी उमर लग जाए।-
बस दो चार कदम भर ही क्यूं,
आओ की सारी ज़िन्दगी
अब हाथ थाम साथ चलते है।
वहीं जहां बगैर कुछ गवाए
बेइंतहां, बहोत सुकून मिलते है।
जिस्म और जान की गठरी
साथ रखो सफर काफी है,
चलो हम तुम अपनी रूह को
लेकर अब ,केदारनाथ चलते है।-
Ek Pyara Sa Ehsaas
Aaj Bhi Mere Pass Hai...
Ankho Se Ankho Ki Gayi Hue Gusatakhiya Aaj Bhi Yaad Hai...
Kaise Bhul Jau Tere Sath
Bitaye Hua Un Lamhoko,
Ke Tere Sath Bitaya Hua
Har Pal Yadgar Hai...-
गलियोंसे से गुजरेंगे जो कभी तेरे
तो चेहरा दिखा देना...
बिछड़ेंगे जो कभी राह मे
तो हाथ थाम लेना...
बस इतनीसी तमन्ना है इस दिल की
कभी दूर जाने वक़्त आये..
तो एक वजह रोकने की ढूढ़ लेना...
-
KK's voice was the soundtrack of my plus 2. The trio of KK, Pritam and Emraan Hashmi ruled the roost from 2005 to 2007, giving us sanity despite the assault of Himesh around the same time.
I had picked up the guitar in 2005 and for the aspiring guitarist, no other mainstream singer (apart from Lucky Ali, who I don't consider mainstream) had so many guitar-based songs. Tu hi meri shab, Kya mujhe pyaar hai, Tu aashiqui hai, Dil ibadat, Zara sa, Alvida, Dil khudgarz, Khuda jaane. KK was the Arijit Singh before Arijit Singh. The singer because of whose songs one would want to watch movies. The one who immortalised dosti for us, who felt like our pal, who originally sang Pal. Who else could have? He was the OG Indian Idol.-
Saja- E -Maut Manjoor Hai
Par Tujhse Judai Nahi
Kaise Baya Karu Is Dil Ka Haal
Ke Tum Bin Ye Zindagi Nahi...-