QUOTES ON #KHATRA

#khatra quotes

Trending | Latest
25 JUL 2020 AT 0:58

"कोरोना ने दुनिया मे क्या बवाल मचा रखा है।"

* जो चिड़ियों को कैद करते है
आज खुद ही पिंजरो मे बंद बैठे है ।

* जो जिस्म के भुखे है
वो भी आज जिस्म से भाग रहे है ।

* इसने छुट्टीया तो अमीरो की कर दी
पर गरीबो की महामारी कर दी है ।

-


31 OCT 2020 AT 23:32

Physics to me :

In waadiyon me takra chuke hai
Humse musafir yun to kahin.
😫😫😰😥

-


13 JUN 2021 AT 19:54

मेरी मोहब्बत ख़तरे में है यारों,
उसने आधार कार्ड वाली फोटो मांगी है....!!

-


31 MAY 2021 AT 15:39

रोने में इक ख़तरा है, तालाब नदी हो जाते हैं,
हंसना भी आसान नहीं है, लब ज़ख़्मी हो जाते हैं।

-


15 MAY 2020 AT 7:22

अब मेरा कोई अपना नहीं है,
चलो अच्छा है, कोई खतरा नहीं है...

-


12 DEC 2018 AT 21:32

टूट जाने का खतरा भी कुछ ज्यादा ही हैं,
सपने मेरे जागती आँखों ने जो बुना हैं।

-


13 JAN 2021 AT 15:25

जान नहीं जाएगी मेरे राही संभल कर गर तू गुजरे
एक गड्ढे पर दिल संभाले दूसरी पर अपनी नज़रे

-


17 OCT 2020 AT 18:31

कुछ भी हो,नशा शराब पीने के बाद ही आता है,
और मज़ा खतरों के साथ में ही आता है।🌟🦁

-


20 JUN 2020 AT 15:30

रिश्तो को बडे़ गहराई से देखा है
अपना कहने वाले को जान लेते देखा है
जिसको दुश्मन समझा था, जब हमें अपनो से खतरा हुआ तो दुश्मन को भाईजान बनते देखा है...

-


16 SEP 2021 AT 14:33

जहाँ खुबसूरती है,
वहाँ खतरे का होना भी लाज़मी है,
फिर चाहे वो हुस्न हो या ज़िन्दगी।

-