"कोरोना ने दुनिया मे क्या बवाल मचा रखा है।"
* जो चिड़ियों को कैद करते है
आज खुद ही पिंजरो मे बंद बैठे है ।
* जो जिस्म के भुखे है
वो भी आज जिस्म से भाग रहे है ।
* इसने छुट्टीया तो अमीरो की कर दी
पर गरीबो की महामारी कर दी है ।-
Physics to me :
In waadiyon me takra chuke hai
Humse musafir yun to kahin.
😫😫😰😥
-
मेरी मोहब्बत ख़तरे में है यारों,
उसने आधार कार्ड वाली फोटो मांगी है....!!-
रोने में इक ख़तरा है, तालाब नदी हो जाते हैं,
हंसना भी आसान नहीं है, लब ज़ख़्मी हो जाते हैं।-
टूट जाने का खतरा भी कुछ ज्यादा ही हैं,
सपने मेरे जागती आँखों ने जो बुना हैं।-
जान नहीं जाएगी मेरे राही संभल कर गर तू गुजरे
एक गड्ढे पर दिल संभाले दूसरी पर अपनी नज़रे-
कुछ भी हो,नशा शराब पीने के बाद ही आता है,
और मज़ा खतरों के साथ में ही आता है।🌟🦁-
रिश्तो को बडे़ गहराई से देखा है
अपना कहने वाले को जान लेते देखा है
जिसको दुश्मन समझा था, जब हमें अपनो से खतरा हुआ तो दुश्मन को भाईजान बनते देखा है...
-
जहाँ खुबसूरती है,
वहाँ खतरे का होना भी लाज़मी है,
फिर चाहे वो हुस्न हो या ज़िन्दगी।-