Jo tu mujhse juda hua,kuch aisa khafa hua..
Tujhe dekha hr jgh, khin na tera nishaa' Mila..-
A Chand....
Khamosh hai alfaaz,
Tu sunle iss khamoshi Ko....
Yaad jab meri aaye toh,
Bas padhle mere alfaazon ko...!!!-
अपनों के बीच रहकर भी, जब दम घुटता है..
तो मतलबी दुनिया की ठोकर खाने को मन करता है।
हां! माना कि,दुनिया के हाथों में भी खंजर होगा..
मगर कम से कम ज़ख़्म देने वाला अपना तो नहीं होगा।।-
Mahfile Yun to bhot si sajti hai
Un mahfilo me bhi tanha paya khud ko
Khushiyan to muntazir hai hmari pr
In khushiyo me bhi gam me paya khud ko
Sukun hai aas pass fir bhi na jane q
Bechain hmne paya khud ko
Dil me koi ab shikwe nhi hai
Fir bhi is dil ne tanhai me rota paya khud ko-
हम तो ठहरे हुए पानी पे थे
किसी चांद का अक्स,
जिसको अच्छे भी लगे
उसने भी फेंक कर पत्थर मारा।
-
हमें तो बस उनकी रूह की उल्फत न छेड़ा था
उन्होंने तो जिस्म से सौदा करने का इरादा कर लिया था
sammonster-
सूनसान सी गलियां वीराना सा जंगल
लगता है अब यहां रहे नही चाहने वाले
-
कल रात तेरी तस्वीर देख मन में आया एक सवाल,
क्या मुलाक़ात होगी ज़िन्दगी में फिर एक बार?
क्या मिलेगा मुझे मेरा प्यार?
या करता रहूंगा मैं तेरा इंतज़ार?
पूरे दिन आते ख़याल हज़ार,
जिसमें सिर्फ़ बसा होता है मेरा नाकाम प्यार।
हर पल तुझे सोच कर रोया हूं मैं बेशुमार,
तेरे बिना ज़िन्दगी लगती है एक अधूरा त्योहार।
ना तू मिली, ना मिला सुकून इस दिल-ए-बेक़रार,
बस रह गया हूं ख़ुद से ही हार कर बेकार।-
तेरे होने से ये दुनिया हसीन लगती है , तू इस बात को जान ले
थोड़ा सा घुल-मिल इस दुनिया से , और इसे पहचान ले...!!-
वाक़िफ हूं हुस्न से तेरे...
जानता हूं सबसे हसीन मुखड़ा है तेरा
ज़माना कहता है चाँद का टुकड़ा है तू...
कहता है "अंश" चाँद टुकड़ा है तेरा ❤️-