शब्दों से दिल का हाल बयां करती,
कुछ खुशियां कमाना चाहती हूं।
सबको मुझ सी बेटी की कामना हो,
बस वो नाम बनाना चाहती हूं।।-
हैं कोई ?? तो आ जाओ प्यार करेंगे
बाहों से बाहों की टकरार करेंगे
मिला कर लबो से लबो को सनम
आओ पूरी रात, तुझसे बात करेंगे
नही अंग पे तेरे कुछ भी रहेगा
वो मेरे पसीने से भीगा रहेगा
आओ सारी हदें, तुझसे पार करेंगे
तेरी बाहों में ही पूरी रात करेंगे
-
अकड़ अगर चाल में हो, तो रूआब कहलाती है..
और अगर जुबान में आ जाए, तो बर्बाद कर जाती है।।
-
एक कोशिश!
एक कोशिश ख्वाबों को
हकीकत में बदलने की..
जो चाहे कामयाब ना होती...
पर होती तो सही।।-
ख्वाब,
हकीकत,
शिकायतें,
नाराजगी,
उम्मीदें.....उफ्फ!!
खुद पर इतना बोझ क्यों लादा है?
इतने वजन के साथ तो
ज़मीं के नीचे ही गढ़ जाओगे,
अगर उड़ना है तो
पहले खुद को आजाद करो।।-
मेरी शिकायत के बदले में शिकायत ही मिली।
मैं नाराज था कि उसने कहा क्यों नहीं है...
और वह नाराज थी मैंने खामोशी क्यों नहीं सुनी।।
-
हर शख्स घिरा यहाँ पर अपने जैसे हज़ारों से,
फिर भी बैठा हर कोई अकेला, जिंदगी के किनारों पे
-
मैं तो तदबीर ढूंढ रहा था कोई,
दुनिया से बदी मिटाने की,
जब तहकीक की तो मालूम चला,
यहां तो भलाई ही भलाई की दुश्मन थी।।
-
बहुत कोशिश की मैंने,
तुम्हें मनाने की, समझाने की
अपने मन की बात कहने की।
मगर तुम तो जिद पकड़े थी,
अपनी ही जिद पर अड़े रहने की।।
-