Kamna Ki Kalam Se   (Kamna_Ki_Kalam_Se)
43 Followers · 10 Following

Follow me here and on insta @kamnakikalamse

My hashtag #kamna_ki_kalam_se
Joined 2 May 2019


Follow me here and on insta @kamnakikalamse

My hashtag #kamna_ki_kalam_se
Joined 2 May 2019
11 NOV 2019 AT 15:24

चलो!
मैं माटी बनती हूं देश की,
तुम परचम बन जाओ।

-


11 NOV 2019 AT 15:22

चलो!
मैं कागज बनता हूं,
तुम कलम बन जाओ!

-


10 SEP 2021 AT 16:28

आजकल खुदा को मेरे
फिकर मेरी
पहले से
कुछ खास रहती है।

पर हैरां नहीं हूं मैं
उसके इस रहम पर,
मेरी मां जो अब
उसके पास रहती है।।

-कामना

-


19 APR 2021 AT 14:06

बस यहीं आकर हर शख्स खुदा के आगे मजबूर हो जाता है।
जब उसका सबसे करीबी इक दिन यूँ ही सबसे दूर हो जाता है।।

-


1 APR 2021 AT 18:44

खूबियां दिखा दिखाकर चल रहे हो
तलाशने किसी ऐसे को जो खामियां भी पसंद करे!

-


28 MAR 2021 AT 21:11

ऐसे कैसे नाराज़ होना छोड़ दूं!!!

मैने सिर्फ नाराज़गी जताने का हक छोड़ा है...
नाराज होने का नहीं।।

-


27 MAR 2021 AT 23:15

मुस्कराहट कभी इससे ज्यादा उदास ना हुई...
क्योंकि जिसकी मुस्कराहट मेरी मुस्कराहट की गूंज हुआ करती थी..
आजकल वो सिर्फ तस्वीरो मे मुस्कुराती है।।

-


16 MAR 2021 AT 13:51

तेरी ये मुस्कराहट मुझे सुकून भी देती है और तकलीफ भी...
सुकून इस बात का कि खुश हो तुम और
तकलीफ इस बात की कि मेरे बिना भी खुश हो तुम..

-


28 JAN 2021 AT 12:46

कभी रो पड़ती हूं तेरी कही बातें सोचकर,
कभी तेरी हंसी याद कर मुस्कुरा देती हूं।

जब भी डर लगता है तेरे बिन जीने में,
तेरा ना होना ही भुला देती हूं।।

-


6 JAN 2021 AT 8:21

तेरे नाम के सहारे हर गम सह रहा हूं।

सूख गया हूं भीतर तक,
बस आंखों तले नम रह रहा हूं।।

-


Fetching Kamna Ki Kalam Se Quotes