4nkit   (4nkit)
1.6k Followers · 141 Following

Singer/Writer /Composer /Artist
Joined 7 April 2020


Singer/Writer /Composer /Artist
Joined 7 April 2020
2 HOURS AGO

फ़ितरत है बुरी , नज़रिया अच्छा रखता हूं
बाते बुरी मग़र, अपना दिल सच्चा रखता हूं

-


YESTERDAY AT 0:32

जिस्म चाट कर रात बिताई
बाकी दुनिया में कितनी है महंगाई

-


8 MAY AT 15:41

कहानी लिक्खी जाएगी, मेरे नाम पर
गीत सुने जाएंगे मेरे, हर इक दुकान पर
तुम सब चलो भीड़ में, मै अकेला चलूंगा
धीरे धीरे पहुंचने दो मुझे, मेरे मुक़ाम पर

-


7 MAY AT 14:19

जन्नत भी देंगे, तुम्हे देंगे 72 हूर
पेश है आपके लिए ,operation सिंदूर

-


6 MAY AT 22:27

चाहत, प्रेम, इंसानियत लगाव अपनापन ,ये सारे भ्रम तोड़ दो
जिन्दगी में आगे बढ़ना चाहते हो तो अपनों का साथ छोड़ दो

-


6 MAY AT 1:45

अपने ज़ख्मों को ख़ुद ही कुरेद लेना
जब जागने लगे इंसानियत, तो 26/11 देख लेना

-


2 MAY AT 16:42

नजरें मिलेंगी हाथों में हाथ होगा
बिस्तर तक मोहब्बत, हर वक्त साथ होगा
फ़िर मम्मी पापा नहीं मान रहे, बोला जाएगा
और फिर शादी के वक्त ही आपसे जात पात होगा

-


30 APR AT 12:05

कभी किसी को गुमराह न कीजियेगा
बेमतलब किसी को दिल मत दीजियेगा
अपनी जरूरतों के लिए सुनो
किसी का इस्तेमाल न कीजियेगा

-


29 APR AT 22:49

प्रकाश बिंदु जैसे लहरों पर
चेहरे लगे है वैसे, चेहरों पर

-


29 APR AT 11:29

काफ़िर है हम और वो है अपने अंजाम पर
और ख़ुदा का नाम लेते है अपनी ज़ुबान पर
ये कैसे लोग है,जो खून के प्यासे है
सिर कलम करते है मज़हब के नाम पर

-


Fetching 4nkit Quotes