4nkit   (4nkit)
1.7k Followers · 160 Following

Singer/Writer /Composer /Artist
Joined 7 April 2020


Singer/Writer /Composer /Artist
Joined 7 April 2020
8 AUG AT 11:27

राहत की सांस और दिल का सुकून इसी से
न प्यार, न मोहब्बत, न दोस्ती किसी से

-


8 AUG AT 0:37

किसी नशे की तरह, सिर से उतार देंगे तुम्हे
मेरे अलावा कोई और हुआ, तो मार देंगे तुम्हे

-


6 AUG AT 22:59

ज़रूरी थी आशिक़ी, मोहब्बत को भुलाने को
तड़पता कोई जिस्म, ज़रूरी था लुभाने को
मर गया होता गर, बिगड़ा न होता मैं
फूल बन कर आया था कोई, तमाम कांटे चुभाने को

-


6 AUG AT 17:37

ज़रूरी नहीं ज़रूरत में ही ,कोई काम आए
ज़रूरी नहीं अच्छा करने का, कोई इनाम आए
तुम बने ही हो ,कुछ न कुछ करने के लिए
कुछ ऐसा करो ,कि अखबारों में तुम्हारा नाम आए

-


6 AUG AT 17:06

मिल जाए तुम्हे वो, जिसकी तलाश में हो तुम
खैर मेरे लिए आज भी , उसी काश में हो तुम

-


6 AUG AT 12:26

वो जैसा भी हो अपने ईमान का है
मेरे लिए थोड़ा सा बेईमान सा है
वो लिखता है आज भी सिर्फ़ मेरे लिए
मैं धड़कन उसकी,वो मेरे लिए जान सा है

-


6 AUG AT 10:16

मैं लिखता गया ,कोई बोलता रहा मेरे अंदर में
और लिखते लिखते आ गया, मैं शब्दों के समंदर में
वो एक क़ातिल है, जिसे तुम शायर समझते हो,क्योंकि
ज़्यादा फ़र्क नहीं होता , क़लम और खंजर में

-


5 AUG AT 4:08

झूठ प्रपंच का शोर नहीं, मुझे वीरान बना दो
मोह माया से दूर मुझे, शमशान बना दो
बना दो मुझे वो पत्थर,जिसे पूजे लोग
मुझे इंसान नहीं अब अपनी तरह, भगवान बना दो

-


4 AUG AT 14:22

वापस आओ तुमसे कुछ कहना है
बस यू ही तेरे साथ ,ताउम्र रहना है

-


4 AUG AT 12:23

बहुत कम है जो दिल के करीब रहते है
बिन सनम, आशिक़ ग़रीब रहते है
समझ आए तो समझना तुम मुझे
कुछ रिश्ते सनम, ऐसे ही अजीब रहते है

-


Fetching 4nkit Quotes