QUOTES ON #KADVIKITAB

#kadvikitab quotes

Trending | Latest
1 OCT 2017 AT 0:55

लिख गजल एक खाक पर
कुछ "गालीब" , कुछ "कासीफ" बने
खतरा है कलम से मुझे, कही वो औरत न बन जाए ।

(औरत= नग्नता | खतरा = भय | गालीब, कासीफ = शायर )
(दुआ करो हम कुछ गलत न लीखे..)

-


19 FEB 2019 AT 22:12

हमारे मां बाप की परवरिश इतनी अचछी थी
मेरा बे-परवाह होना लाजिमी था

-


3 JUL 2017 AT 8:45

हमने लिखा : रोको, मत आनेदो
उसने पढा : रोको मत, आनेदो


बस,
जिंदगी की लडाई खत्म

-


17 SEP 2017 AT 1:17

सोच कर हम खडे थे, मंजिल किसे बनाए,
हजारो भीड मे हम , माझी किसे बताए.

कौनसी राह पर चलना , मालुम न था फरेबी,
हमारी आस्था की चादर, बोलो किसे चढ़ाए?

आवाज आई फकीर की, मिश्किन भी खडे थे,
मंजिल वही है तेरी , जहां अपना तुझे बुलाए.

बंद कर तू आंखे, आइना भी तोड देना,
नजरे झुका कर भी, तीर तुझ पे चलाए.

बैठे थे चूर बनकर, आबे-नहर के किनारे,
बांगी बनी अम्मी, अब्बू तुझे बुलाए.

अब्बू ने दी नसीहत, तू सब को जोड़कर रखना
"मंजिल" वही है तेरे , जहां "वालिद" तूझे सुलाए.

शुक्र किया खुदा का, हाथ जोड़कर दूआ की
जहां वालिद हो मेरे , आखिरत भी उधर सुलाए

-


7 SEP 2017 AT 22:31

फ़ख्ऱ मत कर फ़िरदौस पर , फौज फिराक मै है ..
फ़र्मान है फ़ाक़ा देकर, फ़कीरी तुझे देने का ..

-


8 SEP 2017 AT 22:17

मजहब नही सिखाता,
आपस मे बैर रखना

हमतो राजनीतिक नगमा गा रहे है

-


5 JUL 2017 AT 1:08

लाखो कि भीड मे, मैने खूद को अकेला पाया ,
दो पैसे कमाने को,मा बाप का घर छोड़कर आया,

कौन कहता है लडकियां ही घर छोडती है
हम घर से निकले, कैन रोक पाया ???

-


8 SEP 2017 AT 0:12

कुबेर भी न दे पाएगा एक "वाह" का मोल
रात भर जगते है , अपनी बंद आंखे खोल..

चंद खनखनाते सिक्के के लिए हम लिखते नही
भोली नही है दूनिया, फिरभी बिकते है मेरे कड़वे बोल..

-


3 JUL 2017 AT 6:55

अगर हम सच्चे है , तो तूम हमे थोडा झूट कह देना
भाग जाए हम, तो हमे शब्दकोश से जोड़ देना

-


7 JUN 2020 AT 8:57

सच कहो तो बुरा लगता है,
लेकिन बीमारी का इलाज तो कड़वी गोली ही है

-