मन निराशा से भरे क्यों,
जब मन में हो विश्वास तो भय से मरे क्यों,
लक्ष्य के पथ से हटे क्यो,
क्यों क्यों की छोड़ो
क्यों ना,
हौसलो की उड़ान भरे हम.........-
मेरे विचार ही मेरा परिचय है।😊
💐जय हिंद💐
🙏स्वागत
धन्यवाद🙏🌼
मन निराशा से भरे क्यों,
जब मन में हो विश्वास तो भय से मरे क्यों,
लक्ष्य के पथ से हटे क्यो,
क्यों क्यों की छोड़ो
क्यों ना,
हौसलो की उड़ान भरे हम.........-
यदि आपके पास कहने के लिए सिर्फ सच है,
तो कुछ भी याद रखने की जरूरत नहीं है!!!-
कभी याद आए तो एक बार कहना।
कभी सागर बनके आंखों से बहना,
दोस्त ना हुए तो अजनबी ही रहना,
लेकिन कभी अलविदा ना कहना........-
बाद में पछतावा करने से अच्छा है,
कि एक बार जी जान लगाकर कोशिश कर ली जाए!!!!
-
धीरे-धीरे सफल बनूंगी,
पर बनूंगी जरूर।
इतिहास बनाना है,
कोई एक दिन कि हैडलाइन नहीं।-