ज्यादा चिंता चिता में बदल जाती है l
-
जब इंसान हद से ज्यादा
खामोश हो जाए,
तो समझ जाइए
तकलीफ शब्दों से परे हो गई है.
-
औकात दिखा देती है एक दिन मोहब्बत भी
इसलिए खुद से ज्यादा चाहत किसी की मत रखना-
तुझसे मोहब्बत तेरी औकात से ज़्यादा की थी,
अब बात नफरत की है तो सोच तेरा क्या होगा।-
जो इन्सान आपसे सबसे ज्यादा प्यार करता है, वही आपकी गलतियों पर सबसे ज्यादा गुस्सा करता है!!!— % &
-
Jayda to nhi maangi hu apni jindgi se magar jitna chahati thi utna bhi nhi mil payaa....
-
Maine sab se Jada Dhokha apni achhai se khai hai samne wale ko waisa hi Maan liya jaisa dikha lekin baad main pta chala yaha log ravan se bhi jayda chahare liye Firte hai
-
सीख रहा हूँ अब मैं भी इंसानों को पढने का हुनर,
सुना हैं चेहरे पे किताबों से ज्यादा लिखा हैं.-
कभी ज़्यादा ग़लत को थोड़े ग़लत से सही कर सकते है ,
तो कर देना चाहिये था ।
क्योंकि अगर छोटी मुश्किल से गले लग कर बड़ी मुश्किल
दूर होती है , तो उसे गले लगा लेना चाहिये ।।
-