जो इंसान जैसा दिखता है
वैसा होता नहीं हैं।-
प्यार हर किसी के नसीब में नहीं लिखा होता है,
प्यार बहुत कम खुशकिस्मत वालों के नसीब में लिखा होता है।।
-
जैसा तुम दूसरों के साथ करोगे ना ।
वैसा ही तुम्हारे साथ भी होगा।
इसलिए हमेशा कहा जाता है ,
जैसा कर्म करोगे वैसा ही फल पाओगे।
-
जब तक कोई वस्तु आपकी अपनी नहीं हो जाती है, तब तक उसका कोई भी गुण दोष निकलना व्यर्थ है।
जब तक वस्तु को आप सिर्फ दूर से देख रहे है, वस्तु आपकी अपनी हुए नहीं है,उससे आप प्राप्त नहीं किए है,
तब तक आप उस वस्तु का कोई गुण दोष नहीं निकाल सकते है,
बिना प्राप्त किए हम किसी भी वस्तु का और बिना मिले किसी भी प्राणी के व्यवहार के कभी भी हम गुण दोष का पता नहीं लगा सकते है।
-
अपने जैसा हर इंसान को नहीं
समझना चाहिए।
क्यूंकि हर इंसान की सोच और जीने का ढंग अलग अलग होता है।
-
इंसान की जिंदगी में जब भी कोई घटना घटती है
तो उससे कोई ना कोई ज्ञान की प्राप्ति जरूर होती है,
जब तक कोई घटना इंसान के जिंदगी में नहीं घटती है, तब तक वो इंसान उस ज्ञान से दूर होता है।
इसलिए किसी भी इंसान के जिंदगी में कोई नया प्रसंग होना बहुत जरूरी है।
क्यूंकि किसी भी घटना से इंसान को सीख जरूर मिल जाती है।।-
जिंदगी एक संघर्ष है।
जिंदगी जीने के लिए हमेशा संघर्ष करना पड़ता है,
हर कठिनाईयो से लड़ना पड़ता है,
हर मुश्किल को पार करके आगे बढ़ना पड़ता हैं,
चाहे जैसे भी आए कठिनाई जिंदगी में लड़ना पड़ता है,
और जिंदगी से संघर्ष करते करते,
इंसान को बहुत कुछ तजुर्बा हो जाता हैं।
और जिंदगी के कठिनाइयों से बहुत सारे
सबक भी सीख जाता है।
कोई इंसान नहीं सोचता की,
आगे मेरी जिंदगी में क्या होगा,बस जीता जाता हैं।
इंसान को जिंदगी में हर कदम पर
परीक्षा देनी पड़ती है, और आगे बढ़ना पड़ता हैं।
किसी भी इंसान के किस्मत में क्या लिखा है,
ये कोई नहीं जानता है,
मगर उसी किस्मत को अपना मानकर वो,
आगे बढ़ता जाता हैं,
और जिंदगी से संघर्ष करता जाता है।
जिंदगी का दूसरा नाम ही संघर्ष है।।-
Tere sath anjaane raasto per,
hum chal diye hai mere sanam,
naa hi safar ka pata hai,
naa hi manzil ka mere sanam,
bas itna pata hai ki mujhe,
tere sath antim saas tak,
chalna hai mere sanam,
Kabhi chor na dena,
sath mera beech raah mei,
mere sanam,
kabhi bharosa tutne,
mat dena mere sanam,
pyar nibhana jab tak,
mujhe maut na aajaye mere sanam.
-