जाॅन एलिया को समर्पित ❤
"न चाहत मुझे मोहब्बत की,
मैं बेपरवाही का मुरीद रहूँ,
खुशमिजाज़ों से दूरी ही रहेगी
मैं बस बर्बादी के ही करीब रहूँ।"-
30 JUN 2017 AT 17:54
4 MAR 2021 AT 22:32
राहों में आंखे चुरा कर गुजर जाना तेरा,
गुज़रे पलों की हर झलक से मुकरना तेरा,
ऐसी भी क्या कश्मकश है तेरी सनम,
मुझसे बेशुमार चाहत होकर भी न जताना तेरा ।।
-