Despite being a Hindu, I like Urdu.
Although my friend is a Muslim, he loves Hindi.
English is ruling as usual.
-
" दूसरों की हर बात मानकर
हम लोभ के चक्कर में
लाभ को भी खो देते हैं-
रात्रि भोजन न करो
पियो छान कर पानी
चलो तो नीचे देखकर
कही हिंसा न हो जाए तुमसे प्राणी
जो हर पथ पर अहिंसा का मार्ग प्रशस्त करता है
फिर कोई कैसे उस पर हिंसा का दोष लगा सकता है ?-
I might be Hindu, Muslim,
Christian, Jain, or Sikh too,
But I prefer to be Human first
With a Religion, Humanity only.-
स्वयं पर विजय प्राप्त करना लाखों शत्रुओं पर विजय पाने से बेहतर हैं ।
It's better to win over self than to win over a million enemies ..
BY Lord MAHAVIRA-
Types of humans across the world.
Hindu, Muslim, Sikh, Christian, Jain, Etc.
With two hands, two legs, two eyes, etc.
Having similar properties,
Even the blood color is same.
Is it really types or someone making us fool???-
मैं तो एक इंसान हूं, इंसानियत मेरा काम है|
इस दुनिया ने दिए मुझे कई सारे नाम है|
कोई कहे मुझे सिख, कोई कहे मुस्लिम,
कोई हिन्दू, तो कोई कहता ईसाई है|
पर, इन सब ओहदो से भला मुझे क्या काम है|
मैं नहीं जानता इन दीवारों के पीछे किसका नाम है|
पर मैं इतना जानता हुँ, मुझे बांटने वाले भी इंसान है|
किसी ने मुझे जला दिया, किसी ने मुझे दफना दिया|
आखिर कर मुझे मिट्टी में ही मिला दिया|
अब बता मेरी क्या पहचान है, तू तो बॉटने में महान है|
नहीं बता पायेगा तू, क्योकि तेरे गढना का तू ही अंजाम है|
पर माफ़ कर मुझे, तेरी गढना से मुझे क्या काम है|
मैं तो आया इंसान था और जाऊंगा भी इंसान हुँ|-
आसान नहीं वर्धमान हो जाना...
गर्भ में आने से 6 माह तक रत्नों का बरसाना
जन्म होने पर इन्दों द्वारा 1008 कलशों से
अभिषेक का सौभाग्य पाना
अपार साम्राज्य व सम्पूर्ण वैभव को छोड़
वन की ओर निकल जाना
तपस्या में हो लीन
केवल्य ज्ञान को प्राप्त कर जाना
पंच इंद्रियों को जीत मोक्ष को पा जाना
आसान नहीं तीर्थंकर महावीर हो जाना..-
God is only and only one.
Man truncated it into tonnes.
Worshipping methods may differ.
Almighty wants a hearty suffer.-