धोखा भी बादाम की तरह है
जितना खाओगे उतनी अक्ल आएगी-
" समय होता है तब हम प्रमाद करते हैं
और समय नहीं होता
तब हम पश्चाताप करते हैं-
" फिर से कोशिश करने से मत घबराना
क्योंकि इस बार शुरुआत शून्य से नहीं
अनुभव से होगी-
" रिश्ते और रास्ते
तब खत्म हो जाते हैं
जब पांव नहीं
दिल थक जाते हैं-
" पूरी दुनिया जीत सकते है संस्कार से
जीता हुआ भी हार जाते है अहंकार से-
" अपनों का साथ बहुत आवश्यक हैं
सुख हो तो बढ़ जाता हैं और
दु:ख हो तो बट जाता हैं
-
" समस्या से भागना समस्या का प्रारम्भ है
समस्या का सामना करना
समस्या के अन्त का प्रारम्भ है-
" उन पर ध्यान मत दीजिए जो
आपकी पीठ पीछे बात करते हैं
इसका सीधा सा अर्थ हैं कि
आप उनसे दो कदम आगे हैं-
" खुद की selfie निकालना सेक़ेन्डों का काम हैं
लेकिन खुद की Image बनाने में.........?
-
" हर अच्छे कार्य का मौका
वह बर्फ जैसा है बहुत
सोचेंगे बहुत सोचेंगे आप
रहेंगे पर मौका नहीं रहेगा
-