एक बात पूँछु
जिंदगी तुमसे मज़े ले रही है
या तुम जिंदगी से...........-
@nansjain_311
I am the one who
Was famous for her Talkativeness,
Knows for her stupidity
Called as stubborn
But now everything is become past
Is it maturity or something else.......
This is the story of most of the us...
(Caption)-
I LOVE YOU
इन तीन शब्दो से दुनिया ही बदल जाती है ,
ये तो किसी को , हर वक्त चाहने का वादा है
वो जैसा है वैसा अपनाने का वादा है ||
जिसका कद छोटा हो या मोटा ,
हमे फर्क नहीं पड़ता |
जो संवला भी है तो क्या हुआ ,
हमे तो हसीन ही लगता ||
जिसका एहसास हमारे ,
मुस्कुराने की वजह बन जाए |
जिसके साथ होने पर ,
ये वक्त कम पड़ जाए ||
बस उसी को कहना........
जिसको तुम्हारी कमजोरी पता हो,
पर वो तुम्हारी ताकत बनना चाहे|
तुम कितना भी बोलो
"कुछ नहीं हुआ ठीक हो मैं "
पर वो बोले ,
"क्या हुआ बोल भी दो अब "||
जो अजनबी दोस्ती के रिश्ते को ,
प्यार का एहसास दे जाए |
बस उसी को बोलना ये शब्द ,
जो अपना सफर तुम्हारे साथ पूरा करना चाहे ,
जो अपना सफर तुम्हारे साथ पूरा करना चाहे ||-
आज फिर चलूँगा
आज फिर से उठूँगा
खुद को जीताने के लिए नहीं
आज खुद को हराने के लिए लड़ूँगा
जो मेरे से अक्सर बोला करता है
कि तू कुछ कर नहीं सकता..
आज उस खुद को दिखना है
कि देख
तेरी ज़िद मेरे ज़ुनून के आगे फीकी पड़ गयी
फीकी पड़ गयी....-
रात्रि भोजन न करो
पियो छान कर पानी
चलो तो नीचे देखकर
कही हिंसा न हो जाए तुमसे प्राणी
जो हर पथ पर अहिंसा का मार्ग प्रशस्त करता है
फिर कोई कैसे उस पर हिंसा का दोष लगा सकता है ?-
तू थोड़ा गिर कर संभल
चलना तो तुझे खुद- ब - खुद आ जाएगा
तू सफर का मज़ा तो ले
मंज़िल पर तो ये सफर तुझे खुद पहुंचाएगा-
व्यर्थ उलझा रखी है जिदंगी
चलो थोड़ा इन धागो को सुलझाया जाए
पुरे साल किये कर्म बहुत
चलो इस पर्युषण पर्व में उनको धोया जाए
अहिंसा परमो धर्म को सिर्फ विचारो में नहीं
आचार में झलकया जाए......
चलो सच्चे अर्थो में जैन बना जाए.....-