QUOTES ON #JAATNI

#jaatni quotes

Trending | Latest
13 APR 2021 AT 23:53

"जाट" है हम
अकड़ तो अंग्रेजों में भी न छोड़ी
तू के चीज हैं।
"अन्तर्राष्ट्रीय जाट दिवस"
की सभी जाट भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं
#जाट

-


28 APR 2021 AT 14:58

अजीब सी बस्ती में ठिकाना है मेरा
जहाँ लोग मिलते कम है
और मेरी ज़िंदगी में झांकते ज्यादा है

-


9 JAN 2021 AT 14:24

कर चुका भगवान भी इब मेरे ते किनारा ,
होगी नफरत उस ते ,
जो था कदे सबते प्यारा ।
(क्या खूब)

-


3 JUL 2018 AT 21:52

आज हुस्न का उनके दीदार हुआ।❤

दिल फिर इश्क़ ए सुरूर से बिमार हुआ।।✍

-


15 MAY 2022 AT 5:20

मेरी हर बात को झूठी साबित करने वालों,,
मैं तुम सबसे कुछ पूछती हूं,,
👉 तुम लोग कितने सच्चे हो,, 👍

-


4 DEC 2020 AT 18:13

बड़ी सऊरी थी वा जद मुझतै मिलण आया करै थी
सुणा है बावली सि फिरै है
मखां उसने छोणया मनैं बताओ इसमें गलती मेरी कै थी
और सुन
लिख कै अपणें दर्द ये जो मैं मशहूर होन लाग रा हूं ना
स्याही मेरे अश्कां की थीऔर कलम उसके इश्क में डुब्बी हुई थी

-


30 APR 2022 AT 5:34

🙏🙏

-


1 SEP 2021 AT 8:27

पड़ा सुख गया गुलाब वो जो घाल ल्याया था किताब में ,
न्यू तो कदे मैं बोल्या नही था,
पर घंटो बतलाया करता तेरे साथ ख्वाब में ,
केव दुनिया तेरी शायरी में अब पहला आली बात कड़े ?
घाव सारे मैं भूल चुका , और नए घाव कोई दिल में देजाव ,
इतनी इब उसकी औकात कड़े!
ये कुछ ईतना किसके कारण , कड़े लिखे है ,
पूछे है लोग मेरे ते ,
नाम तेरा मेरी जुबान पर ना आव ,
और संगत मेरी इब अंधेरे ते ।

-


4 DEC 2020 AT 16:22

रुक थोड़ा , अपना हाल बता के जाइए ,
कुछ रह गे थे पूछने तेरे ते ,
मौका मिला है आज तो सवाल बता के जाइए।
तू इतनी पास आगी , फेर किसने तने दूर करा ,
के मजबूरी थी , जिसने तने इतना मजबूर करा।
र सुक्रिया तेरा मखा तेरी दी होई चोट का ,
आज जिसने मने लिखन खातर मशहूर करा।

-


13 APR 2023 AT 15:15

.....

-