अब भी मैं उनके नशे में था
कभी जमीं पर तो कभी कहकशें में था-
28 JUL 2020 AT 18:14
Arooj per hai ishq ka nasha
Ab mujhe khaber khud ki nhi hai-
20 MAR 2021 AT 8:15
नशे में हम नहीं ,
ये पल नशीला हैं।
शराब की क्या जरूरत
इश्क़ ही मतवाला हैं।-
28 OCT 2019 AT 11:24
रोज़ ज़ले फिर भी खाक ना हुए,
अजीब हैं ये इश्क़ बुझकर भी राख ना हुए..!-
7 MAR 2021 AT 15:38
इश्क से नशीला कोई नशा नहीं है जनाब,
लोग घूट-घूट पीते हैं
और कतरा-कतरा मरते हैं l-
14 MAY 2020 AT 12:06
चढ़ती उम्र में इश्क़ का नशा न पूछ
पुरानी शराबों को शायद चखा नहीं तूने-
10 DEC 2017 AT 15:32
वो महफ़िल में चले आए,शमां बंधने लगा
ये कोई सच था या मुझे यूँही लगा ।
पर यकीं इस बात का मुझे तब हुआ
जब बिना जाम मुझपर नशा चढ़ने लगा ।।
-
1 APR 2021 AT 22:32
ये चांद🌙 हमारी बात 💬तो सुनो
हमे 👸हमारे महबूब🤴 के चेहरे का दीदार💞 तो करा दे💕-
23 MAR 2022 AT 13:56
Yeh ishq ka khumar utre toh kaise...
Tumhare ankho me nasha jo bahoot h...-
7 JAN 2020 AT 12:24
आहिस्ता आहिस्ता इस बरसात में भीग रहा हुँ मैं।
वो जान है मेरी, जिस्से इश्क का हुनर सिख रहा हुँ मैं॥-