-
Muskan Jalani
(©Muskan jalani)
289 Followers · 312 Following
💜 Graduated
💜Aspiring Charted Accountancy and law
My writings
PAID STORIES/POETRIES
#कृष्णत... read more
💜Aspiring Charted Accountancy and law
My writings
PAID STORIES/POETRIES
#कृष्णत... read more
Joined 24 December 2017
21 APR 2023 AT 9:32
कल बहुत क़रीब से मौत को देखा,
वो भीड़ से अलग अकेले जा रही थी।
थोड़ा पास जाकर देखा तो,
वो ज़िन्दगी पर मुस्कुरा रही थी।
पूछा मैंने उसके मुस्कुराने का कारण
वो बोली - 'मौत से डरकर
तुम मौत सी ही ज़िन्दगी जी रहे हो,
मुझसे जितना दूर भाग रहे हो
उतना ही मेरे पास आ रहे हो।-
8 DEC 2022 AT 9:52
टूटे हैं मगर हसरतें बहुत हैं
ख्वाइशों का बोझ हम पे बहुत हैं
तो क्या हुआ गर चाँद नहीं हैं हम
सितारों में भी चमक बहुत हैं-
21 NOV 2022 AT 10:01
मुंतज़िर होना हमसे पूछिए,
एक लम्हा संजोना हमसे पूछिए।
दो दिन की ज़िंदगी का मज़ा आप जानिए,
कतरा कतरा क़ज़ा होना हमसे पूछिए।
आपकी तबस्सुम में
मौसिक़ी ढूंढना हमसे पूछिए।
आग़ाज़ ए गवाह का मज़ा आप जानिए,
अंजाम ए दर्द हमसे पूछिए।-