ये फौजी इस देश की धड़कन हैं
कर देते इस देश पर न्योछावर अपना तन मन हैं
उनके समर्पण को मेरा नमन है
ये फौजी इस देश की धड़कन हैं-
राजनीति के इस दलदल में,
खिलते हैं शहादत के फूल....
मुद्दा ज़मीन का हो या आतंकवाद का,
बिछड़ता है एक मां का सपूत....!
#IndianArmyZindabad👍
🇮🇳🇮🇳🇮🇳-
यदि कोई आदमी आप से कहता है की उसे मौत से डर नही लगता है तो निश्चित ही वह या झूठ बोल रहा होंगा या फिर Indian Army का जवान (Indian Soldiers) होंगा।🇮🇳🇮🇳
-
I regret, I have only one life to give for my country.
- Indian Army Soldier.-
हम महफूज रहे त्यौहारों मे वो सरहद पे गोली झेलते है
जरा उन्हें भी याद करो जो खून से होली खेलते है।
-
गलवान ...
सुना है, कल रात एक खूनी झड़प हुई थी
ज़मीन हड़प ने के लिए एक साजिश हुई थी
कुछ हमने गवायें, बहुत कुछ वह भी खोये
क्या खोये क्या पाये, हिसाब कुछ भी हो
फिर एकबार धरती खून से लथपथ हुई थी
-
सिर्फ Army Lovers के लिए -:
जब भी भर्ती देखने जाओ ना तो भीड़ को देखकर घबराना नहीं हैं और एक बार तुमने Running चालू कर दी तो पूरे चार चक्कर तक रुकना नहीं हैं।
🇮🇳 जय हिंद, जय भारत 🇮🇳-