इश्क बेहद सा करे कोई
दुनिया में ऐसा कहां है कोई
यूं तो इबादतें करते हैं खुदा से हमें पाने की कई
हमारे लिए खुदा से लड़े कोई
-
Aspirant 🇮🇳
सत्यमेव जयते🇮🇳❤️
Poetry is love💖
महादेव❤✨🙏
दुनिया में सबसे बढ़ीया याराना है अपना
तुम साथ हो तो लगता है सारा जमाना है अपना
-
हर रोज अपने दिल को मनाते हैं हम
खुद को ही थपकी देकर सुलाते हैं हम
एक अरसा हो गया आने का वादा किया था तुमने
आज भी तुमसे मिलने की आस में वहां जाते हैं हम
-
आयी है तेरी फिर से याद ना जाने क्यों
रोई हूं मै फिर से आज ना जाने क्यों
धूंधली है हर तस्वीर तेरी मेरे दिल में
फिर भी हैं तेरी बातें याद ना जाने क्यों
-
अपनी परेशानियों को भूल कर
हमे दुनियां की हर खुशी देते है
एक वो ही तो हैं जो जीते हैं हमारे लिए
अपने लिए तो सभी जीते हैं
-
अब ना मिलने की खुशी है
और ना बिछड़ने का गम है
ये दिल जैसे बेजान सा लगता है
जिनकी आहट तक पहचान लेते थे हम
वो चेहरा अब अंजान सा लगता है
-
उनके जाने से गयी थी जान
खुद को पाने से दिल में जान आने लगी है
उदास सी हो गयी थी ये जिंदगी
अब फिर से मुस्कुराने लगी है
-
कुछ इस कदर पन्नों पर उतारतें हैं ये दर्द की दर्द प्यारा लगे
दिल का टूटना,अपनों का रूठना, सपनों का छूटना बस लिखने का सहारा लगे-
एक अरसा हो गया हमें तुम्हारी याद नहीं आयी
शायद हम भूल गये थे तुम्हे
ये अचानक तुम्हारा मेरे ख्वाब में आना
मुझे तुम्हारी यादों के शहर में ले गया-