Priyanshi Vimal   (प्रियांशी विमल✨)
109 Followers · 99 Following

Intagram- meri_kavitayein_
Aspirant 🇮🇳
सत्यमेव जयते🇮🇳❤️
Poetry is love💖
महादेव❤✨🙏
Joined 15 December 2021


Intagram- meri_kavitayein_
Aspirant 🇮🇳
सत्यमेव जयते🇮🇳❤️
Poetry is love💖
महादेव❤✨🙏
Joined 15 December 2021
13 SEP 2022 AT 19:49

इश्क बेहद सा करे कोई
दुनिया में ऐसा कहां है कोई
यूं तो इबादतें करते हैं खुदा से हमें पाने की कई
हमारे लिए खुदा से लड़े कोई



-


7 AUG 2022 AT 8:52

दुनिया में सबसे बढ़ीया याराना है अपना

तुम साथ हो तो लगता है सारा जमाना है अपना





-


6 AUG 2022 AT 15:23

हर रोज अपने दिल को मनाते हैं हम
खुद को ही थपकी देकर सुलाते हैं हम
एक अरसा हो गया आने का वादा किया था तुमने
आज भी तुमसे मिलने की आस में वहां जाते हैं हम





-


30 JUN 2022 AT 22:50

आयी है तेरी फिर से याद ना जाने क्यों
रोई हूं मै फिर से आज ना जाने क्यों
धूंधली है हर तस्वीर तेरी मेरे दिल में
फिर भी हैं तेरी बातें याद ना जाने क्यों


-


19 JUN 2022 AT 8:51

अपनी परेशानियों को भूल कर
हमे दुनियां की हर खुशी देते है
एक वो ही तो हैं जो जीते हैं हमारे लिए
अपने लिए तो सभी जीते हैं


-


18 JUN 2022 AT 11:56

अब ना मिलने की खुशी है
और ना बिछड़ने का गम है
ये दिल जैसे बेजान सा लगता है
जिनकी आहट तक पहचान लेते थे हम
वो चेहरा अब अंजान सा लगता है

-


11 JUN 2022 AT 10:05

उनके जाने से गयी थी जान
खुद को पाने से दिल में जान आने लगी है
उदास सी हो गयी थी ये जिंदगी
अब फिर से मुस्कुराने लगी है

-


8 JUN 2022 AT 10:35

जिसमे सुकून मिलता है वो शाम हो तुम
दोस्त नहीं मेरी जान हो तुम



-


28 MAY 2022 AT 10:41

कुछ इस कदर पन्नों पर उतारतें हैं ये दर्द की दर्द प्यारा लगे
दिल का टूटना,अपनों का रूठना, सपनों का छूटना बस लिखने का सहारा लगे

-


27 MAY 2022 AT 22:30

एक अरसा हो गया हमें तुम्हारी याद नहीं आयी
शायद हम भूल गये थे तुम्हे
ये अचानक तुम्हारा मेरे ख्वाब में आना
मुझे तुम्हारी यादों के शहर में ले गया

-


Fetching Priyanshi Vimal Quotes