मेरा पहला प्यार
♥️मेरी मां♥️
मेरे भगवान
🙏मेरे पापा जी🙏
मेरा Hero
😎मेरे वीर जी😎
मेरा परिवार
💯मेरी जिन्दगी💯-
I m biggest fan of Virat Kohli & Hrmanpreet Kaur.
I like Adventure... read more
शिवरात्रि के दिन हर कोई भोलेनाथ की मस्ती में झूम लेना
और तेरी हर ख्वाहिश पूरी हो जाएगी मेरे शिव शंकर के चरण चूम लेना।
🙏हर हर महादेव🙏-
इस नए साल में खुद को एक Gift देना है,
जिसे मेरी परवाह नहीं उसे छोड़ देना है!
🐼🎁🔥-
सफलता इतनी जल्दी प्राप्त नहीं होती, हमें देखने में लगता है! कई बार हम कहते है ना कोई व्यक्ति सफल हो जाए, अरे! ये तो रातों रात सफल हो गया, वो रातों रात के लिए उसने कितनी रातें निकाली होंगी, जगा होगा, पढ़ा होगा वो किसी ने नहीं देखा!
-
आपका समय सीमित हैं इसलिए इसे किसी और की जिन्दगी जी कर, व्यर्थ मत करो!
-
आप अच्छे लोगों को घर से बाहर ढूंढने जाओगे तो नहीं मिलेंगे क्योंकि मैं तो घर में ही रहती हूं!
-
ना किसी से मांगा है और ना किसी के पैर पकड़े है,
1 No. पर है मेहनत अपनी 2 No. पर इरादे तगड़े है!-
मानती 👧 हूं कमाई 💴 भी जरूरी है, पर कभी औलाद🤱होने का फर्ज भी निभा 👨👩👧👦 लिया करो, वो 👫 कुछ ज्यादा नहीं मांगते तुमसे 🙇🙍 कुछ वक्त 🕠 मां - पापा 👨👩👧👦 के साथ✌️भी बिता लिया करो!
-
दोस्ती मजबूत रखिए जनाब...
जमाना जड़े भी काट दे तो दोस्त गिरने नही देते...-