Sometimes Happiness Stays For
a Few Time ..
Leaves with Great Experiences..
That teaches Something which
Is not known..
Happiness Is a Gift..
But Getting Happiness After
Relieving from Pain
that steps Into Exctasy!!!
I'm Waiting For That Step...
-
मोहब्बत छोड़ के हर एक जुर्म कर लेना,
वरना तुम भी मुसाफिर बन जाओगे तन्हा रातों के-
हमने भी सुनी थी
ग़ज़लों में जुदाई की बातें
अब खुद पर बीती
तो
हकीकत का
अंदाजा हुआ-
Is it my worst fate
consistently to be a fake
Thinking nothing trying to wake
As bawling not to be hate-
कैसे निकले वो महीनों से मुंडेर पर अटकी डोर जिसकी पतंग बस खुली हवा में उड़ना जानती है,
जो शख्सियत धैर्य ,चंचलता ,बचपने से भरपूर थी वह कुंठा से भरी अब बस सब से लड़ना जानती है।
खुद को सुलझा कर उस मुंडेर से कैसे निकल सकूं,
मन के दराज में कैद उन्मुक्त अक्सर यही बवाल किया करती हैं।
जिसकी आदत भी ना थी कभी कैसे सिमट गई मैं उन चार दीवारों में ,
मेरी कलम रोजाना यही सवाल किया करती हैं।-
जिंदगी ने हमसे वह पन्ना छीन लिया,
जिसमें हम अपनी दिल की बातो को लिखा करते थे,
अब ना रहा वह पन्ना,
ना रही हमारी खुशियां।-
I am hurt,
I am alone,
I am depressed,
I cry myself to sleep,
AND I HATE MYSELF
All because of you.-
Survival seems harder these days
Wishing to end up this daily struggle.-