कुछ बातें अनकहे,
कुछ सपने अधूरे रह गए।
कुछ अब भी बाकी है दिल में,
कुछ आंसू बन के बह गए।
-
Follow me on Instagram @heart_junction
मैं भी बेवफा हो गया हूँ,
तेरे जाने के बाद।
किसी गैर की बाहों में होकर भी,
तेरी ही यादों में खोया रहता हूँ।-
अगर इस बात से नाराज़ हो,
की मैं गुस्सा होता था तुमसे।
तो लौट आओ,
तेरे जाने के बाद खामोश हो गया हूँ मैं।-
घर टूटने का गम ना मनाते,
जो हम भी जमींदार होते तेरी तरह।
तुमसे बस मतलब का रिश्ता निभाते,
अगर हम भी समझदार होते तेरी तरह।-
I was looking for a way
to supress my feeling for you.
Trust me.
I tried,
I cried,
And I failed again.-
उसे आज मेरी चीख भी सुनाई नही देती,
जो कभी मेरी ख़ामोशी सुनने का दावा करती थी।-
अपना मान कर तुझको,
मैं खुद से बेगाना हो गया।
तुझे ढूंढते-ढूंढते,
मैं खुद ही कही खो गया।-
कुछ पल के लिए ही सही,
पर कभी, मेरे हाथों में तेरा हाथ तो था।
माना सफर के बीच ही बिछड़ गये हम,
मैं खुश हूँ किसी मोड़ पे, तु मेरे साथ तो था।-
It's not easy
pretending
to be
someone,
you aren't in reality.-