Citizens should work hard to change the wrong perspectives of the Indian society.
-
रंग-बिरंगे गुलदस्तों का है गुलिस्तां हमारा l
हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दुस्ताँ हमारा ll
رنگ برنگے گلدستو کا ہے گلستاں ہمارا-
ہندی ہیں ہم وطن ہے ہندوستاں ہمارا--
हां अब हम खुलकर लड़ेंगे।
सेना पे उठने वाले हर एक
सवाल का जवाब अब हम देंगे।
वह हमारे लिए लड़ते हैं
अब हम उनके लिए लड़ेंगे।
हर बुद्धिजीवी की अब हम
बुद्धि भ्रष्ट कर देंगे,
हथियारों से नहीं, अपने शब्दों से,
हां अब हम खुलकर लड़ेंगे।
जो देश को बदनाम करेगा,
उसको हम नंगा करेंगे।
हां अब हम खुलकर लड़ेंगे।-
Independence day 2020:
भारत हर साल आजादी का जश्न 15 अगस्त को मनाता है. स्वतंत्रता दिवस (Indian Independence Day) देश भर में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. स्वतंत्रता दिवस (Indian Independence Day) पर हर साल भारत के प्रधानमंत्री लाल किले से झंडा फहराते हैं. 15 अगस्त (15 August) 1947 को अंग्रेजों ने देश के शासन की कमान को भारीतयों को सौंप कर देश को स्वतंत्रत घोषित किया था. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है भारत की आजादी () के लिए 15 अगस्त की तारीख ही क्यों चुनी गई थी? दरहसल, ब्रिटिश संसद ने लॉर्ड माउंटबेटन (Lord Mountbatten) को 30 जून 1948 तक भारत की सत्ता भारतीय लोगों को ट्रांसफर करने का अधिकार दिया था. लॉर्ड माउंटबेटन को साल 1947 में भारत के आखिरी वायसराय के तौर पर नियुक्त किया गया था. माउंटबेटन ने ही भारत की आजादी (India Independence) के लिए 15 अगस्त की तारीख चुनी थी.
इसीलिए 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।।
आप सभी को हमारी तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बहुत सारा प्यार
#By Vivek...-
विश्व में जिसकी, सभी सम्मान करते हैं..
जिस देश को सब, वीरों की खादान कहते हैं..
जिस धरती पर जन्मे हो, गांधी बाबा और सुभाष..
उस मुल्क को तो, लोग हिंदुस्तान कहते हैं..
वह गंगा में स्नान कर, नमाज पढ़ते हैं..
हम ईद की सेवई खाकर, पुराण पढ़ते हैं..
जहां एक घर में, गीता और कुरान रहते हो
उस मुल्क को तो, लोग हिंदुस्तान कहते हैं..
जिस देश की नदियों में, तों विज्ञान बहतें हों..
जिस देश की स्कूलों में, कलाम में पढ़ते हों..
जिस देश ने दुनिया को, जीरो है सिखलाई..
उस मुल्क को तो, लोग हिंदुस्तान कहते हैं..-
ना कभी मौत से डर हों ना ही जिंदगी से प्यार
शपथ की हर पल मनाना सिर्फ सफलता का त्योहार
मिले जीत या मिल जाये वीरगति, रहना हमेशा तैयार
बस इतना ही हैं एक शूरवीर के जीवन का सार-