किताब के सादे पन्ने सी पहचान मेरी..
नजरंदाज कर देते हैं अक्सर पढ़ने वाले...।।
IIT BHU Library-
Kitna dukh hota hai. :
Jb kl hmara paper ho aur
aj Papon hmare campus m
aake dhum machaye ( DJ night)
aur hm chah k bhi na ja ske... 😫-
North East Destination 2k19
Incredible journey
IIT BHU
22 , 24 And 25 November 2k19
Seven sister of India
Crown of India
-
एक पीड़ा तो हुई, यूं लगा मानों हृदय रूपी चूल्हे में किसी ने गीले ईंधन की ज्वाला प्रज्वलित कर दी।
जिसकी आंच धीरे धीरे मेरे हृदय को सुलगा रही है।
ना जाने कारण क्या था, ममत्व की हत्या हुई थी, या महत्व ने दम तोड़ा। या फिर यूं कि मेरे स्वाभिमान ने किसी बहुमंजिली इमारत से छलांग लगा दी हो।
-
आप जिइये अपने रंगों के साथ,
दिल्लगी आपसे इसी तर्ज़ पे है ।
यकीं ना आये तो पूछ लेना खुद से,
दिमाग नहीं, मन की बात इसी अर्ज़ पे है ।।
दिले बयां करिए, बंदिगी के लिए सज़दे में सर झुकाने का,
दिल्लगी हो गयी आपसे, इन्तेज़ा है दामन थामने का।
अब तो शमा जला देते, टूट रहा सब्र परवाने का
सब तय है हमारा, जानना है हर्फ़ सामने का।।-