QUOTES ON #HOPEULIKEIT

#hopeulikeit quotes

Trending | Latest
9 MAY 2019 AT 21:58

। दिल आज उदास है ।

लगता है कोई अपना कही रूठ गया है,
किसी का साथ छूट गया है ।
कुछ पाने की एक प्यास है,
दिल आज उदास है.....

प्यार में एक दूरी सी हो गयी है,
लगता है जिंदगी अधूरी सी हो गयी है ।
पर किसी को पाने की एक आस है,
दिल आज उदास है.......
दिल आज उदास है.....

-


26 MAR 2020 AT 2:31

Mai udaan koi meri tu hava..

-


11 JUN 2022 AT 13:18

#Importantance
You are so much more than someones second choice..you should be the first priority no matter who is in front of them..if you are truly important to someone you will be their first choice.
Just as they are yours..

-



Tera ishq mujhe qubool hai
Magar ye Gf/Bf ka rishta hi fizool hai

-


22 APR 2022 AT 19:45

Always remember..when someone pulls you down..they are already below you..
Just believe in yourself..be you...don't care about the world..✨

-


22 APR 2021 AT 19:31

Gazing at the night sky..
Full of Twinkling star...
Sitting alone.....
In solitude....
With myself....
Is the place where I find peace...

-


26 APR 2020 AT 15:14

कभी आयने में निहारती तो कभी खुद को सहला रही हूं
जिंदगी की उलझन में गुम सी होती जा रही हूं
कभी खुद से तो कभी जमाने से लड़ रही हूं
शायद इन सब में खोता अपना वजूद ढूंढ रही हूं मैं...

गुमसुम चेहरे के पीछे छिपी मुस्कान ढूंढ रही हूं
ख़ामोश लफ़्ज़ों की आवाज समेट रही हूं
अपने अंदर उठे तूफानों से जुझ रही हूं
शायद इन सब में खोता अपना वजूद ढूंढ रही हूं मैं...

हर कोई बेपरवाह हुआ जख्म दे जाता है
जो इन जख्मों पे मलहम लगाए उसकी ख्वाहिस कर रही हूं मैं
सबका साथ देने वाले उस खुदा की इबादत कर रही हूं
शायद इन सब में खोता अपना वजूद ढूंढ रहीं हूं मैं....

-


27 JAN 2021 AT 15:07

Never_ Give _Up.....
The rejections and the failure that we come across in the path of our life should never stop us from reaching the destination of our life...
There is no success without failure..
Each time you fall get up with more strength...

-


20 JUL 2021 AT 10:10

"बचपन"
एक समय था जब
ना धन की कोई कीमत थी
ना तन की कोई फिक्र थी
एक नादान परिंदे थे ॥
पूरा दिन यूँ ही कट जाता था,
एक कच्छा, बनियान में!
थोडे़ से कंचों के लिए
दोस्तों से रूठ जाया करते थे,
खेलकर धूल मिट्टी में जब
घर को हम जाते थे,
माँ की चप्पल के आगे
कहाँ हम टिक पाते थे
पीटकर भी कहाँ हम
सुधर जाते थे !
अगले दिन फिर दोस्तों के
साथ नदी किनारे नहाने जाते थे ॥
समय बदला, लोग बदले
बदल गया संसार
ना मैं बदला, ना मेरी माँ बदली
ना बदले मेरे यार ॥

-