''Oxygen''
इंसानियत को शर्मसार कर रहे है,
वो लोग जो सांस का भी व्यापार कर रहे है।-
Me toh bs ek kalam hu..
Likhta toh wo h....
Me toh bs zaria hu..... read more
। दिल उदास ।
दिल ना जाने किस बात पर उदास हे,
लगता हे कोई अपना किसी ओर के पास हैं ।
-
। आदत ।
आदत ये बुरी,
इस कदर ये आम हो गयी..
दुसरो की खुशी में,
खुदकी खुशी नीलाम हो गयी ।-
। आशिया।
कुछ अधूरे ख़्वाबों का
आशिया लिए बैठा हूं,
में कागज़ की कश्ती में
पतवार लिए बैठा हूं ।-
| मशहूर |
भोले, में तो तेरी भक्ति में चूर हो गया
तेरी कृपा कुछ यू हुई,
में ख़ुद-व-ख़ुद मशहूर हो गया ।
-
। वास्ता ।
उसका ओर मेरा अब कुछ यूं वास्ता है..
के मंज़िल एक है,
पर अलग अलग रास्ता है ।-
। याद ।
बेकरारी., बेबसी., ओर बेचैनी..
क्यो आज भी सताती हे मुझे,
में तो उसे भूल चुका था ना..?
फिर क्यो वो आज भी याद आती हे मुझे ।
-
। क़िस्मत ।
मेरे सारे गुनाहों को माफ़ कर्के,
आज मुझे वो फिर मिल गई.
पर क़िस्मत तो देखो....
कम्बक्त नींद खुल गयी ।-
। फर्क ।
मुझे फर्क नही पड़ता कि वो
कितनो को देख मुस्कुराई है,
क्योंकि वो जब जब भी रोई है
उससे याद सिर्फ़ मेरी ही आयी हैं।-
। दहलीज़-एह-इश्क़ ।
दिल मे हज़ारो हसरतें लिए,
उसकी दहलीज़ से में लौट आया...
ना वो कुछ सुन पाई,
ना में कुछ कह पाया...-