आज में जी लो जी भर, कल तो मजबूरी हैं...!
-
12 JAN 2019 AT 6:32
कुछ राज़ बेराज़ करते हैं,
दो पल खुद को समझाते हैं...
ज़िन्दगी भर दूसरो को हँसाया,
चलो आज खुद मुस्कुराते हैं....!-
8 AUG 2020 AT 14:43
इंसानी जिस्म मे सैकड़ो
हैवान देखे है,
मैंने दिल में रंजिश रख
महफ़िल मे आये मेहमान
देखे है ! "-
30 JUL 2020 AT 17:04
कब से दीवाने की तरह घूम रहा हूँ ,
क्या कोई मुझे बताएगा कि मैं कहा हूँ !
जब से कोई वजूद ले गया मेरा मुझसे ,
तब से आवाज देकर खुद को ढूंढ रहा हूँ !!-
25 NOV 2017 AT 6:47
कुछ तो बात है तेरी अदाओं में आज भी,
की ना जाने क्यूँ तेरी बेवफ़ाई से भी प्यार है मुझे ।-