शिक्षक कभी साधारण नहीं होता,
प्रलय और निर्माण उसकी गोद मे खेलते है ...
:~ आचार्य चाणक्य-
जब तुम अपनी अंतिम ऊँचाई को भी जीत लोगे
जब तुम्हे ... read more
जमाना कहता है
रिस्तेदार
घरवाले कहते है की कुछ नही कर पाएगा हस्ते है सब
पर साला दिल कहता है रोता क्यू है ,इन सब का मोह सिल जाएगा बस ,एक बार पेपर मे नाम आने दे और
ऊपर लिखा होगा टॉप किया सिविल सर्विस की
परीक्षा मे वही फिर इज्जत देंगे बोलेगे आ गए कलेक्टर
बाबू वो दिन लाना है बस 💫☺🙏
-
खुद तो याद दिलाते रहो
की तुम किस तूफान से लड़ कर
अपनी जीत हसील करोगे तुम्हे
दुनिया मे किस किस मुसीबतो से लड़कर
खुद को संभालना है तुम्हारे हौसाले
तुम्हारे भावनाओं को कुचला जाएगा तुम खुद से
हार चुके होगे पर हार ना मत मेरे दोस्त वही पल होगा
जब तुम एक नई उड़ान भरने के लिए त्यार होगे
भूल जाना उन सभी को जो तुम्हे हराना चाहते है तुम्हे
नीचा दिखाना चाहते है बस एक बात याद अब बस
एक कोहराम लाना है.....!!!!!-
यह संसार दुःख का
कारण नहीं है क्यूकि
और लोग भी है
जो इस संसार मे रहते
हुए भी खुश है
हमारी अज्ञानता ही
हमारे दुःख का कारण है....!
-
विनयफलं शुश्रूषा गुरु शुश्रूषा फलं श्रुतं ज्ञानमं ओ!
ज्ञानस्य फलं विरति : विरति फलं चाश्रवनिरोध : !!
Modesty yield service , service to the guru yields knowledge 📚
Knowledge yields detachments , and detachments yield salvation..........
-
अपना हर कर्म ऐसा करे
की अगर आपको कोई गलत
बोले या समझे तो उसको गलत सबित
करने के लिए आप के साथ लोग हो
आपकी बोली आपके विचार ऐसे होने चाहिए
जो दुनिया पे या आपके आस पास उसकी सुगंध
फैलनी चाहिए । आपका शरीर जब आपका साथ छोडे
तो आपके विचार को आदर्श मानके लोग उसपे चलने
की कोसिस करे 🙏-
प्यार वो नहीं , जो आर्चीज की दुनाको पे बिकता हैं
प्यार तो वो है ,जो राशन की दुकानो पे दिखता है
प्यार वो नही ,जो आई लव यू कह के जताया जाता है
प्यार तो वो है ,जो बिना कहे समझ मे आता है
प्यार वो नही ,जो मीठे मीठे ख्वाब दिखाता है
प्यार तो वो है ,जो कंधे सर पर रखकर सुलाता है
प्यार वो नही ,जो हर वक़्त सुनहरा नजर आता है
प्यार तो वो है ,जो मीठी नोकंझोंक भी साथ लाता है
प्यार वो नही , जो रेस्टोरेंट की टेबल पर नजर आता है
प्यार तो वो है ,जो घर की दाल चावल मे स्वाद लाता है
प्यार वो नही ,जो दो लोगों मे रिस्ता बनाता है
प्यार वो है ,जो दो परिवारों को मिलाता है
प्यार वो नही ,जो सिर्फ कके चॉकलटे खिलाता है
प्यार तो वो है ,जो लौकी खिला के सेहत बनवाता है
प्यार वो नही , जो गुलाब की पंखखुडीयां से मिलता है
प्यार तो वो है, जो उसके काटो से भी रूबरू कराता है
प्यार वो नही, जो बस गुणों से होता है
प्यार तो वो है, जो अवगुणों को भी अपनाता है
प्यार वो नही, जो पहली नजर मे हो जाए
प्यार तो वो है, जो आखिरी साँस तक साथ निभाता है
प्यार वो नही, जो चेहरे की सुंदरता से हो जाता है
प्यार तो वो है, जो मन की सुंदरता को पहचान दिलाता है
प्यार वो नही, जो कागज के टुकड़ो से टूट जाता है
प्यार तो वो है, जो जीवन मृत्यु के भी परे होता है
-
कबीर सिंह कॉलेज का टॉपर और
डॉक्टर हो के भी लड़की के बाप को
नही मना सका और
तुम पिछले सात जन्मो से बेरोजगार
होके बियाह का सोच रहे हो .....!-
मैं न मंदिर का मुरिद हूँ , न मस्जिद का हूँ
आशना,
मैं तो अंतहीन उड़ान हूँ, मुझे बंदिशों मे न कैद
कर ,
कभी काफिलों मे रहा नही, किसी कारवा मे चला
नही ,
मुझे रास आई न रौंनकें, मुझे महफिलों मे न कैद
कर,
मैं वो आग वो जो जला नही , मैं वो बर्फ हो जो गला नही,
मैं तो रेत पर हूँ लिखा गया, मुझे कागजो मे न कैद
कर ,
किसी शर्त पर न जिया कभी , मैं न जिंदगी का
गुलाम हूँ,
मेरी मौत होगी नाजीर~सी, मुझे हादसो मे न
कैद कर........
-