आज दिल बहुत दुखा है
जिससे मैं सबसे ज्यादा नफरत करती हूं
आज वो शख्स दिखा है-
हां नफरत है मुझे so called father से और ऐसा घटिया बाप जिसका हो ना तो उसे उनसे सिर्फ नफरत ही होगी और उन्हें दुश्मन की जरूरत नहीं उसके लिए उसका बाप ही काफी है
-
Vo banda har baar mere saamne aata hai...mujhe gussa dilaata hai...
Ek baar goli maar chuki hu use vo fir marne ko mere saamne aata hai...
Na jaane q itna shaunk hai use marne ka...gar itna hi shaunk hai toh mare kisi train aage aake q mere saamne marne aata hai...
Lagta use raas nhi meri khamoshi na jaane kyu mujhe bhadkane aata hai...
Bada beshram insaan hai na jaane kyu sareefi ka natak karta hai...-
*एक पिता -
बन स्वपनशील
उड़ अनन्त गगन में
तू लांघ पर्वत ,
कर पार सागर ।
मैं हूँ खड़ा तेरे साथ
सुन सुत।
*एक और पिता -
मैंने जीवन मे गलती कि,
तुझे स्वपनशील बनने दिया ।
आकाश को देखने दिया,
अनंत ऊँचाई तक उड़ने दिया।
-
क्या बाप वो होता है,
जो अपने बच्चों पर आंच ना आने दे?
क्या बाप वो है,
जो अपने बच्चों के गलतियों पर पर्दा डाले और दूसरों को दोष दे?
क्या बाप वो है,
जो अपने बच्चों को आज़ादी देने के बदले उनको क़ैद कर के दुनिया घूमने से रोकता है?
क्या बाप वो है,
जो अपने बच्चों पर अपना बाप होने का हक जमा कर अपनी मनमानी करे?
क्या बाप वो है,
जो अपने बच्चों पर अन्याय होता हुआ देख कर उन्हें ही दोषी करार दे और अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ दे बच्चे की इज्जत और स्वाभिमान पर उंगलियाँ उठे।
ना, बाप वो होता है जो अपने बच्चों को आज़ादी दे, गलती होने पर डांट की फटकार लगाए पर वहीँ पर लाड से अपने बच्चों का कंधा बन कर संभाले उससे, बच्चे को दुनिया देखने का घूमने का, देखने का, अनुसरण करने का मौका दे, पर बच्चा उलझने पर उसके पीठ पर हाथ थपथपाते हुए संभाले उससे, कोई अगर बच्चे की मान-सम्मान, परवरिश पर उंगली उठाए तो वहां ढाल बन कर खड़ा रहे, बच्चों पर हक और अधिकार जमाने के बदले उनका दोस्त बन कर उन्हें संवारे।-
If your father is not support you only because in the past your past relationship with some bad persons or he love your siblings more then you so how you can expect from any other person to support you.
-