Arun Kumar Yaduvanshi   (काव्यशाला : @अरुण)
36 Followers · 69 Following

जज्बातों की जुबान
Joined 15 June 2020


जज्बातों की जुबान
Joined 15 June 2020
19 MAR 2023 AT 1:46


तुमने कैसे तय कर ली, तारीख-ए-रुसवाई सनम?
एक हम थे, जो एक तारीख़ की जद्दोजहद में रहे।
🙂


Don't say to anyone ..बस......तक।
Date_17 March 2023

-


10 MAR 2023 AT 1:00

भावुकता में छली गई हैं, सीता देखों।
वचन, भेष से रावण, साधू बन जाएगा।
तुमको ही तय करनी होगी ,एक लक्ष्मण रेखा।
बिन सीमा के, चरित्र कहाँ जाना जाएगा।

-


8 MAR 2023 AT 22:55

क़बूल-ए-गुनाह का ही दोष है।
कि बुत भी खुदा हो जाता है,
मुआफ़ी मांगने से।

-


8 MAR 2023 AT 22:35

एक मशवरा हैं दोस्त .......😊
कि-


चोट करना मगर
मुआफ़ी न माँगना कभी।
लोग मुआफ़ी को ही
गुनाह समझतें हैं।

-


8 MAR 2023 AT 22:34

मैं लौट कर फिर आया, उस किनारे तक ,
जहाँ तुमको कभी छोड़ा था।
वहाँ अब कोई नही।
सिवाय तुम्हारे बहानों कें।1।


-


22 FEB 2023 AT 22:43

उसने हमेशा ही कहा
As you wish.....

काश मैं कह पाता कि-
मैं चाहता हूँ तुम्हारा साथ।
एक समंदर किनारा।
सुकून के पल
और पूरी की पूरी तुम।

इसीलिए जब कभी खुदा
पूछेगा मुझसे कि-
कर दूँ पूरी ख्वाहिशे ?
तो मैं भी कह दूंगा
As you wish....

-


21 FEB 2023 AT 22:53

कुछ गुमनाम कॉल
सिर्फ कॉल नही रह जाते
बन जाते है एक इंतजार
जिसके आने की रहती हैं उम्मीद
और पुरानी बातों की याद।


To
Unknown...
From
Me

-


2 FEB 2023 AT 11:37

जीवन के सफर में तुमने
संभवतः यह तो जाना होगा
कि
प्यास लगे तो पानी है।
और भूख लगे तो रोटी है।

किन्तु क्या तुमने जाना ?
कि
उदास मन का उपाय।

तो सुनो
तुम्हे जाना होगा खुद तक ,
जहाॅ केवल तुम हो,
और अथाह प्रेम है,
खुशियाॅ है, सकारात्मकता हैं।

और गर तुम जा न सको तुम तक तो-
आ जाना मेरे पास
और बिताना कुछ पल सुकू के,
क्यो कि मेरे साथ रह कर तुम सीख जाओगे।
खुद को ढूढना खुद से और
प्रेम करना खुद से ।

-


1 FEB 2023 AT 23:50

सुनो,
मुझें कुछ वक्त चाहिये तुम्हारा,
जिसमें कि तुम,
तुम ही रहो।

तुम्हें बताना हैं कि मैं एक परिंदा हूँ,
और मैं ज्यादा समय तक टिक नही सकता,
फिर भी चाहता हूँ कि कुछ वक्त मेरे साथ तुम,
तुम ही रहो।

दिनाँक 01.02.2023 रात्रि 11:46

-


18 DEC 2022 AT 19:15

और इस तरह
खत्म हो गया इंतजार मेरा।
कौन कहता हैं ?
कि सब्र से, मिल जाता हैं सब।


Thanks 2022
Happy new upcoming years......😊

-


Fetching Arun Kumar Yaduvanshi Quotes