तुमने कैसे तय कर ली, तारीख-ए-रुसवाई सनम?
एक हम थे, जो एक तारीख़ की जद्दोजहद में रहे।
🙂
Don't say to anyone ..बस......तक।
Date_17 March 2023
-
भावुकता में छली गई हैं, सीता देखों।
वचन, भेष से रावण, साधू बन जाएगा।
तुमको ही तय करनी होगी ,एक लक्ष्मण रेखा।
बिन सीमा के, चरित्र कहाँ जाना जाएगा।
-
क़बूल-ए-गुनाह का ही दोष है।
कि बुत भी खुदा हो जाता है,
मुआफ़ी मांगने से।-
एक मशवरा हैं दोस्त .......😊
कि-
चोट करना मगर
मुआफ़ी न माँगना कभी।
लोग मुआफ़ी को ही
गुनाह समझतें हैं।-
मैं लौट कर फिर आया, उस किनारे तक ,
जहाँ तुमको कभी छोड़ा था।
वहाँ अब कोई नही।
सिवाय तुम्हारे बहानों कें।1।
-
उसने हमेशा ही कहा
As you wish.....
काश मैं कह पाता कि-
मैं चाहता हूँ तुम्हारा साथ।
एक समंदर किनारा।
सुकून के पल
और पूरी की पूरी तुम।
इसीलिए जब कभी खुदा
पूछेगा मुझसे कि-
कर दूँ पूरी ख्वाहिशे ?
तो मैं भी कह दूंगा
As you wish....-
कुछ गुमनाम कॉल
सिर्फ कॉल नही रह जाते
बन जाते है एक इंतजार
जिसके आने की रहती हैं उम्मीद
और पुरानी बातों की याद।
To
Unknown...
From
Me-
जीवन के सफर में तुमने
संभवतः यह तो जाना होगा
कि
प्यास लगे तो पानी है।
और भूख लगे तो रोटी है।
किन्तु क्या तुमने जाना ?
कि
उदास मन का उपाय।
तो सुनो
तुम्हे जाना होगा खुद तक ,
जहाॅ केवल तुम हो,
और अथाह प्रेम है,
खुशियाॅ है, सकारात्मकता हैं।
और गर तुम जा न सको तुम तक तो-
आ जाना मेरे पास
और बिताना कुछ पल सुकू के,
क्यो कि मेरे साथ रह कर तुम सीख जाओगे।
खुद को ढूढना खुद से और
प्रेम करना खुद से ।-
सुनो,
मुझें कुछ वक्त चाहिये तुम्हारा,
जिसमें कि तुम,
तुम ही रहो।
तुम्हें बताना हैं कि मैं एक परिंदा हूँ,
और मैं ज्यादा समय तक टिक नही सकता,
फिर भी चाहता हूँ कि कुछ वक्त मेरे साथ तुम,
तुम ही रहो।
दिनाँक 01.02.2023 रात्रि 11:46-
और इस तरह
खत्म हो गया इंतजार मेरा।
कौन कहता हैं ?
कि सब्र से, मिल जाता हैं सब।
Thanks 2022
Happy new upcoming years......😊
-