इस घने अंधेरे में रास्ता नहीं मिलता
उजाले की किरण से वास्ता नहीं मिलता
वह मुझ से मिलता तो जरूर है
पर मेरे दिल से आहिस्ता नहीं मिलता
-
दुनिया बनाने वाले तूने कमाल कर दिया
इतनी प्यारी गौ माताओं को बेजुबान कर दिया-
तुम मेरे पीठ के पीछे भोंकते हो इससे मुझे हैरानी नहीं।
तुम मेरे पीठ के पीछे भोंकते हो इससे मुझे हैरानी नहीं।।
तुम मेरा सिर्फ नाम जानते हो।
इसके पीछे की कहानी नहीं।।-
There are 7.5 Billion People on the Earth
And you let the opinion of one person
Stop your good energy!!
Come On! You are better than that-
न जाने कितने ही रातें
मैंने बिना सोए बिताई ।
बस तुझे पाने कि चाह में
मैंने अनगिनत ठोकरे भी खाई ।।
तुझे पाने कि चाह में
हो गया इस कदर बेगाना ।
कितने ही लोग आए मिलने मुझसे
पड़ा उन्हें बिना मिले ही जाना ।।
मुझे नहीं पता था
बाहर क्या - क्या हो रहे थे ।
मैं तब भी जाग रहा था
जब सब सो रहे थे ।।
लोगों को छोड़ मैंने
किताबों को अपनाया ।
तुझे पाने कि चाह में
अपनी खुशीयों को भी दफनाया ।।
कभी - कभी मन करता
सब कुछ छोड़ दूँ !
पर क्या सिर्फ अपने खातिर मैं
अपने परिवार के आशाओं
को तोड़ दूँ !!-
किसी से मिलता जुलता
नहीं है आज कल
वो खुद को अच्छे से जान रहा है।
वो तैयारी कर रहा है
बड़ी उड़ान कि
और लोग समझ रहे है
परिंदा हार मान रहा है।।-
Never lie to someone
Who trusts you,
Never trust someone
Who lies to you.-
जब सब सो रहे थे
हम जाग रहे थे।
किसी की याद मे नहीं
जिम्मेदारीयो मे जाग रहे थे।।
इतना छोटा नहीं था मुकाम हमारा
कि कुछ रात जागने से काम चल जाता।
कभी आँख लग भी गई
तो हमारे हौसलें भाग रहे थे।।-
शरीफ थे जब तक
सिर्फ इल्जाम मिलते रहे।
शरीफ थे जब तक
सिर्फ इल्जाम मिलते रहे।
शराफत छोड़ दी
तो सबके सलाम मिलने लगे।।
-