QUOTES ON #HAPPYPROPOSEDAY

#happyproposeday quotes

Trending | Latest

ज़िद है उससे मिलने की
आज खुद से अदावत होने को है__
उसकी आँखे, उसकी आवाज क्या कहूँ
अब मुझे मोहब्बत होने को है__

-


11 FEB 2021 AT 18:58

मेरा होने का बहौत तै दावे ना कर
मन्नु तो किसी ने कसमे खान तो बाद
भी छाडिया है।।
Happy promise day darling

-



_________________

-


11 FEB 2021 AT 17:35

तुम प्यार थोड़ा करो या ज्यादा करो
मगर हमेशा साथ रहने का वादा करो

तुम मुझे हर हाल में ज़हर लगती हो
तुम फ़ैशन ब्रांडेड करो या सादा करो

जो परेशानी आये हमारी जिंदगी में
उनमें भी ना बिछड़ने का इरादा करो

नजदीकियां भी जरूरी है रिश्तों में
इसलिए मेरी बेचैनियों में बाधा करो

दुःख दर्द का पहरा है दोनो चेहरों पर
तो आओ मिलकर इनको आधा करो

कपिल कृष्ण बनाकर छोडूंगा तुमको
तुम भी अपने प्यार में मुझे राधा करो

-


8 FEB 2022 AT 15:44

You have the right to reject a proposal.
But the way of rejection must be polite.— % &

-


8 FEB 2021 AT 8:52

#happy propose day❤️
उनकी खामोशी ही बहुत कुछ बोल गई।
हमे propose करने ही नहीं पड़ा,
उनकी आंखे....
आंखो ही आंखों में हां बोल गई।।
❣️❣️❣️

-


8 FEB 2022 AT 23:29

ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूं,
ना मैं तुम्हारी यादों में रोना चाहता हूं,
बस जब तक मैं जिंदा हूं,
सिर्फ तुम्हारे साथ ही जीना चाहता हूं।

Happy Propose Day
❤️❤️❤️— % &

-


8 FEB 2021 AT 19:47

Lo aaj ham izhaar karte hain
Apne dosto se ham bahut pyaar karte hain
I love you mere pyare dosto
Happy propose day
❤❤❤❤🌹🌹🌹🌹🍫🍫🍫🍫🍫🍫

-


11 FEB 2020 AT 16:26

अपने तो बस मतलब से थे
बेमतलब थे सब ग़ैर
हर दिल से दर्द ना गुज़रे
खुदा करे ख़ैर
ज़ालिम तो नहीं थे अपने
पर ढाया ऐसा क़हर
उनकी शहद जैसी वो बातें
आज बनकर रह गई ज़हर
थरथराकर काँप उठे
मेरे धरती पर दो पैर
लाज़िमी यक़ीन दिलाओ मुझको
पर कोई वादा किए बग़ैर

-


8 FEB 2019 AT 19:49

ಸಂಸಾರವೆಂಬ ನೊಗಕ್ಕೆ ಎನ್ನ ಜೋಡಿಯಾಗಿ ಬಾಳ ನಡೆಸು ಬಾ...

-