दीया बन कर
बत्ती के तरह जलना सीखो तुम
दीपक बनकर चारों तरफ
उजाला फैलाव तुम
सूरज चांद नहीं
तुम तुम बनकर दिखलाओ तुम
हर दिन दिवाली मनाओ तुम-
उन सभी को Happy Diwali
जिसने मेरे अंधेरी सी लाइफ में
कभी तो उजाला किया है
Happy diwali उन सभी को
जिसने उम्मीद की नई रोशनी देकर
उसे पूरा किया है ,
Happy diwali उन सबको
जो इस कलयुग के जमाने में
खुद की खुशियों को जिंदा रखा हैं
Happy diwali आप सबको
क्योंकि दिवाली ,की रोशनी
मन के अंधकार को मिटाना
तब दिवाली खुश हो k मनाना-
दीप जला कर जैसे दिवाली में रौनक होती है,
तेरी मुस्कुराहट से मेरी ज़िन्दगी रौशन होती है।
دیپ جلا کر جیسے دوالی میں رونق ہوتی ہے،
تیری مسکراہٹ سے میری زندگی روشن ہوتی ہے !!-
Happy Diwali, everyone! ✨🎇
दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझडि़यां सबको भाए..
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं!✨🎇-
एक दीप तेरे नाम का
इस दिवाली तू साथ नहीं मगर एक दीप तेरे नाम का जलाया है
मैंने अगली दीवाली साथ हो ये ख्वाब सजाया है मैंने
तकदीर में क्या होगा ये कोई नहीं जानता
मगर आज दीवाली है यह कहकर आंखों की नमी को छिपाया है मैंने।
Happy Diwali my beloved 💞💕-
दीवाली में झिलमिल हर इक की रोज़न होती है
मुफ़्लिस का घर देख'के दिल में सोज़न होती है-
✨दीपों से भरा आंगन हो✨
🎇खुशियों से भरी दिवाली हो🎇
😊हंसते रहें आप खुशहाली ही खुशहाली हो😊
🎆आपको दिवाली का त्यौहार मुबारक हो🎆-
दीपज्योतिः परंब्रह्म दीपज्योतिर्जनार्दनः।
दीपो हरतु मे पापं दीपज्योतिर्नमोऽस्तु ते॥
आस्था व प्रकाश के महापर्व दीपावली की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। 🪔
झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित ये दीपावली सबके जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लाए।
-