इंसान सिर्फ और सिर्फ दो ही चीज़ों से परेशान हैं।
पहला अपनी गलती से बाकी का अपनी गलतफहमी से।-
नजाने क्यों आज आंखे भर आए ।
आपको देख के अपनी गलतियां याद आए ।
अभी सोच रेहीहुँ गलती करते वक़्त
नजाने क्यों मेरे ज़मीर सो गए।
-
रिश्ता तो सबको ज़िन्दगी भर चाहिए,
पर अगर किसी से गलती हो गई,
तो एक दुसरे को समझना कोई नहीं चहता...!!-
Galtiyan
Ache logo ko galat samajh ne wale log
Bhavishya mai bahat paschatate hai.
Lekin tab tak sabkuch khatam ho jata hai.-
मेरे दिल ने उसका वजूद गाङ दिया
दगाबाज निकला वो इसलिए मार दिया
मन में से सारा मोह निकला दिया
उसकी जगह जहां थी वहां गाङ दिया
रोना धोना तो खैर खूब हुआ लेकिन
दगाबाज निकला वो इसलिए मार दिया
-
मेरे समझाने में कसूर था,
या तेरे समझने में,
ग़म मुझे ही मिला.........-
गलतियों की सज़ा है शायद
तू बहुत दूर हुआ है शायद
कभी दिल को ये लगता है
तुझे सब कुछ पता है शायद।-
Ishq ta shayad sirf menu hi si
Oo te bs apni jaruratan layi hi naal si
Par galati shayad meri hi si
Jo ohna nu jane bina hi ohna di ho gyi si-