कभी headphones पर full
volume गाने सुनते हुए सोई हो?
एक वक्त के बाद नींद तो आ जाती है,
मगर वो शोर गूँजता रहता है कानों में।
पता भी नहीं चलता और
सवेरे सिरदर्द हो जाया करता है।
तुम्हारी यादें भी मुझमें कुछ वैसा
ही शोर करती रहती हैं, हर घड़ी।
चीख़ती रहती हैं मेरे अंदर और
मुझे एहसास भी नहीं होता।
हाँ, बस हर वक्त सिर कुछ
भारी-भारी सा रहता है।
सच कहूँ तो डर लगता है
कि कहीं तुम्हारी यादों की चीख़ें
बहरा न कर जाएँ मुझे।-
3 JUN 2018 AT 2:19
17 AUG 2019 AT 10:39
"I'm a headache" She Said
"If you're a headache , I'll listen the worst song in full volume whole life..!!" He winked
They are mad for eachother..!!💫-
27 APR 2020 AT 21:00
गाने सुन कर काम अपनी धुन में करते हैं,
उच्ची आवाज सिर्फ गाने की सुनते हैं,
किसी के बाप की नहीं।-
19 SEP 2019 AT 23:10
રહીને ખાસ એના એ ગઈ કાલ માં
આજે હું એનો અજાણ વર્તમાન માં
હમણાં વાત ના કરશો જીક્રે મોહબ્બત
એક ચિનગારી સળગે છે બરફ ના તોફાન માં
મુસાફીર અમદાવાદી-