Thakur Ankit Singh Dodiya Thikana Naveli   (Thakur Ankit SinghDodiya)
115 Followers · 77 Following

7692994912 WhatsApp
Always Positive thinking,
Instagram:@writerofujjain
Joined 9 April 2020


7692994912 WhatsApp
Always Positive thinking,
Instagram:@writerofujjain
Joined 9 April 2020

शोर मत गमों की रात है,
धज्जियां उड़ा देंगे,
बस कुछ दिनों की बात है।

-



क्यों ना आज चलते हैं,
साथ में कोई सी साइड पे,
गाड़ी मेरी पेट्रोल तेरा,
चलो चलते हैं लॉन्ग ड्राइव पे...

-



हाल मेरे दिल का पता है तुम्हे,
फिर क्यों रूठते हो मुझसे...

-



मोहब्बत वो सफ़र है ,
जिसे तय करने के लिए ,
जेब मे पैसा होना जरूरी है..

-



इश्क में खर्चे,
ओर अखबार में चर्चे करना
हमे पसंद नहीं..

-



सुना है इश्क बड़ा महंगा हो गया है,
अशिको को कहदो अब पैसा कमाने लग जाए...

-



कभी कभी तुम्हे मेरी याद आती है,
बोलो भला ये भी कोई याद आती है,
इश्क किसी ओर से करते हो,
ओर बाते हमसे करते हो,

-



जिससे हम प्यार करते है,
उन्हे हम यह बता नहीं सकते,
ओर जो हमसे प्यार करते है,
हम उन्हें अपना बना नहीं सकते...

-



ओकात होती नहीं है,
ओकात बनाना पड़ती है,
बहुत रिजेक्ट करती थीं ,
आज पटाने लगी है हमें लड़कियां...

-



लोग मजाक बनायेगे आपकी शुरुवात का,
कामयाबी देख कर खामोश हो जायेगे,
वहीं लोग अंत में वाह - वाही की तालियां बजाएंगे ....

-


Fetching Thakur Ankit Singh Dodiya Thikana Naveli Quotes