There is more happiness in fulfilling a demand than on demand.
-
बड़े भारी होते है ये सपने,
पूरा करने को पूरी साँस लगती है,
माँ बाप का पैसा तो लगता ही है,
साथ में उनकी आस भी लगती हैं....-
देखा हुवा हर सपना सच नही होता, नही तो आज दुनिया का हर चेहरा कुछ अलग होता,,,,,
-
Dreams are fulfilled only by hope, so one should never give up hope.
-
करनी हैं ख्वाहिशों को पूरी
तो रास्ते की कठिनाईयों को नहीं
मंजिल की तरफ देखो...-
“Don’t let other people distract you from your course. It is your life, not theirs. You need to be committed and true to yourself.”
-
अपनी नाकामियों से निराश ना हो तू
बड़ी इमारतों को बन्ने में वख्त लगता है
कभी पहाड़ पर चढ़कर कर नीचे देख ज़रा
तेरा विशाल शहर भी अदना सा लगता है
जब तू इन खुले आँखों से सपने बुनता है
ये आसमान भी एक मुट्ठी भर सा लगता है
कर गुज़र कुछ बड़ा कर किसी से मत डर
इन्हीं हौसलों से तू किसी शहंशाह सा लगता है
-
In this modern era, love is just all about to fulfill your requirement and demands🤨
-