प्यार तो तुमसे आज भी है**
लेकिन अब बहोत देर हो चुकी है**-
I am not a writer but I write what is in my heart💝 & my mind😇
★... read more
अब औकात से बढ़कर सपना देखा हि है, तो उसे पाने के लिए भी औकात से बढ़कर हि मेहनत करनी पड़ेगी ना
-
पता नहीं मैं उसके Perfect हूँ भी या नहीं,
पर मैं उसके लिए Loyal जरूर हूँ-
उन्होंने पूछा हमसे और हमने भी हां कर दी.
ना बोलने कि भी कोई वजह नहीं थी,
आज तक खाली थी वह जगह जो तुमने आज भर दी..-
जीवनाच्या प्रत्येक वळणावर साथ तू मला देशील का?
जीवनाच्या या प्रवासात माझा स्वास तू होशील का?
तुझ्या जीवनाची दोर तू माझ्या हातात देशील का?
माझी प्रेमिका होऊन तू माझ्या जीवनाला आकार तू देशील का?
..I love you dear ❤️💝..— % &-
जि भरके देखणा चाहता हू तुम्हे मै..
जिंदगी का हर एक पल तुम्हारे साथ जिना चाहता हू मै..
तुम्हारे हर ख़ुशी के पल कि वजह बनना चाहता हू मै..
जिंदगी मै कुछ और हो ना हो पर तुम्हारा होना चाहता हू मै..
-
जिन्दगी के हर एक पल तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान हो
खुश रखे वह तुम्हे, जिसके नाम का तुम्हारे गले मैं मगल्सुत्र हो
दुनियां कि हर ख़ुशी मिले तुम्हें, जैसे कि हर दिन जश्न का माहोल हो
हर ख्वाइश पूरी हो तुम्हारी, जिसका तुम्हें बरसो से इंतजार हो
यह दोस्ती का पवित्र बंधन है हमारा, जिसमें कभी कोई दूरिया न हो
यूहीं साथ चलता रहे हमारा, जिसका गवाह हमारे जिंदगी का हर एक पल हो...-
आज फिर उसके इंतजार मैं
आँखे उसे ढूंढ रही थी
दिल की धड़कने भी मेहसूस हो रही थी
उसके होने पास होने का एहसास
बेचैनी बढ़ा रही थी....-
उनके चाहने वाले भी कम नही थे
और हम भी पीछे हटने वालो मैं से नही थे-