The kind of love where you share money and shamelessly ask each other to buy things.
-
Sometimes we don't need walls or chains to feel trapped, our own unspoken expectations can quietly lock us in.
-
The 'urge to get admiration and fame' seems so subtle and not harmful to most of us.
Yet it's so powerful that it remains almost always in our psyche.-
If someone ever hinted towards God in their interaction with you, remember it as the best moment of that relationship and use it as the portal to move on when the time demands.
-
मैं ना, बीच बीच मे गुम हो जाती हूँ,
होती तो हूँ मगर होते हुए भी
कहीं चली जाती हूँ कहीं पर
बैठी हुई बेशक बगल में होंगी
पर वाकई में कहीं दूर ही निकल जाती हूँ
अलग अलग जगहों पर, अलग अलग उम्र पर
अलग अलग किताबों पर, अलग अलग पंक्तियों पर
अलग अलग क्लासरूम पर, अलग अलग बेंच पर
अलग अलग किराये के मकानों पर, अलग अलग आँगनो पर
झांकती नीचे गली पर
बुलाने पर दोस्तों के नीचे सिड़ियों से
जाते हुए फैलाती हुई अपने पंख
धूल से सन्नी ज़मीन पर बैठकर
खो खो खेलने लग जाती हूँ
किसी क्लासरूम से बाहर निहारती हुई
खेल के मैदान पर नज़रें गड़ाये हुए
भूल जाती हूँ क्या लिखा है ब्लैकबोर्ड पर
चल रहा अभी कोनसा चैप्टर
है खड़ी कोनसी टीचर
क्यों चिल्ला रही मुझपर
उस क्लासरूम से निकल कर वापस आती हुई
मैं चुपचाप बैठ जाती हूँ तुमारे बगल पर
जैसे कहीं गयी ही नही थी कहीं पर
-
जिन रहस्यों ने घेरा है मुझे रात बनकर
देखना वही खोलेंगे मुझे उजास बनकर ।-
Physically and mentally healthy children with a sound scope of development to be a good citizen are no way possible other than divine blessings.
But for this to happen, youths must sacrifice their urge of mischievous activities, indulgence in excessive pleasure or short-sightedness regarding society.-
Main Azaad Hoon
Dil ki deewar gira di maine, Khud se rishta jod liya maine, Ab kisi ki soch mein nahi jeeti main.-