न देख जिंदगी ढ़ंग से, ✨✨मिलनसार ऋषिका जी (पाँव की चोट एवं पीड़ा)✨✨
मैं बड़े निश्चय अब करने लगा।
कि जान बूझकर दिन में
अपनी परछाईं से डरने लगा।✨
पीड़ा उनकी सुनकर मैं
ज़रा सहमा थोड़ा घबराया।
पदचिन्हों को न देख के भी
वह पद ही देख आँसू आया ।✨
क्या था उनका दर्द पता न
ये बिल्कुल भी मुझको था।
"पैरों में है चोट बताना",
कहा कभी न उनको था।✨
एक मिलनसार, एक अच्छी
एक अद्भुत अलबेली सच्ची।
"दो पंक्तियाँ" लिखने में हैं जो समर्थ।
प्रसिद्ध कि प्रशंसा में मैं भी असमर्थ!✨
नाम उपनाम में समानताएँ उत्कृष्ट
जो थीं गहराईयों तक बड़ी शिष्ट।
अच्छा उन्होंने सदा समझा मुझे
उनकी सम्मान में है यह परिशिष्ट। ✨
मेरी रचनाओं में शामिल तारों को
देख उन्होंने मुझे नया नाम दिया।
उसमें भी सम्मान हमें नज़र आई
तो हमनें भी उसे आयाम दिया।✨
कलकत्ता निवासी चंचल ऋषिका जी
को यह शंसापत्र पसंद तो आना चाहिए।
अद्वितीय छवि है उनकी फैन्स के मध्य
ये उन्हें नहीं बल्कि हमें बताना चाहिए। ✨ (✍️सम्मान में लिखित एक शंसापत्र, CAPTION भी पढ़ें)-
अपना जितेन्दर डॉक्टर के पास गया।
बोला : पूरी बॉडी में जहाँ भी उँगली लगाओ,
बहुत दर्द होता है।😢😢
डॉक्टर : पूरी बॉडी का x-ray करवाओ।🤗
X-ray Report :
उँगली में fracture है।😡😝😝😝-
The seed of doubt
doesn't birth anything,
except maybe a fracture.-
Taking things apart is easy.
Putting it together takes time.
Making it as good as before
is just impossible.
Fractures may heal,
but never completely.-
Fractious [frac·tious] adj. (1) Easily irritated; bad-tempered: (2) Difficult to control; unruly.
Fractious words can never
fracture our tongue, but can
fracture our heart and thoughts..-
Orthopaedic☠ people are like :
SLAB Se karenge Sabka Swagat 😋😋
Fracture zinda hai !!!😓😂-
Disarticulation Occurs in most Break Up, 💔
Subluxation occurs in other Break Up😛-
a fracture.
It just happened in a trice.
Love crumbled inside and
everything outside just seemed fine.
Except the fact that, now
there's a visible misplaced
trust which will never return.-
You kept chalking the matte of my empty blackboard with your spellbind phrases.
And even before I could imprint the idioms into the fractures of my ridges, you bared them off with your ebbing steps.
Now remains just the fragmentary dust of empty words lying somewhere, far beyond my reach...-
The relationship between a wife &
husband is like a developing BONE.
To get stronger & survive longer, it
needs vital nutrients:-
1)Love
2)Care
3)Trust
4)Time
5)Respect
6)Intimacy
If any of those are deficient by
bigger margins, then definitely
the bond is prone to suffer a
FRACTURE.
-