Kisiko maaf krne par hi
Hm khudko,
maaf kar pate hai-
Tu udas q h aye shah
Rah m musafir milenge bohut
Kisi ek shqs k bhul jane se zindgi khatam to nhi hoti.-
आज माफ कर देना हमें
उन तमाम गलतियों के लिए
जो मुझ अबोध बालक से हुई हो
जिससे आपको दुख पहुंचा हो
बहुत सजग रहेंगे की
फिर ऐसा न हो
आपका प्रेम ही
जीवन का आनंद है
बस, वो सदा मिलता रहे
🙏🙏🙂-
Are you really diserve expectations.?
क्या आप जो भी कुछ करना चाहते हैं ,
वो सब कुछ करते ही हैं ?
क्या आप अपनी expectations जो खुद से है ,
वो खुद ही पूरी कर शकते है ?
तो फिर कोई ओर आप की सारी expectations
कैसे पूरी कर शकता है ?
अगर वो नही भी कर पाये तो,
वो उसकी भी गलती नहीं है।
-
आज माफ कर देना हमें
उन तमाम गलतियों के लिए
जो मुझ अबोध बालक से हुई हो
जिससे आपको दुख पहुंचा हो
बहुत सजग रहेंगे की
फिर ऐसा न हो
आपका प्रेम ही
जीवन का आनंद है
बस, वो सदा मिलता रहे
🙏🙏🙂
-
If Anyone Left Me Alone
And Eager To Come Back
I'll Accept It's Past
Who Know What Was There
Condition Were Going Through-